Advertisement

दौलत राम कॉलेज के बाहर स्टाफ और छात्रों का विरोध प्रदर्शन

दौलत राम कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की सचिव सरिता नंदा के मुताबिक विरोध की वजह कॉलेज की जर्जर होती इमारत के प्रति कॉलेज प्रशासन का उदासीन रवैया है.

विरोध प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन
सुरभि गुप्ता/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित दौलत राम कॉलेज के स्टाफ एसोसिएशन और छात्रों ने शनिवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

जर्जर होती इमारत के प्रति कॉलेज प्रशासन का उदासीन रवैया
दौलत राम कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की सचिव सरिता नंदा के मुताबिक विरोध की वजह कॉलेज की जर्जर होती इमारत के प्रति कॉलेज प्रशासन का उदासीन रवैया है. स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों के मुताबिक कॉलेज की चेयरपर्सन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कॉलेज की बदहाल स्थिति में कोई सुधार नहीं आया.

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं छात्र
विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में छात्र भी शामिल थे. हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी करते छात्र खतरनाक और असुरक्षित कॉलेज भवन, पानी की सुविधा और टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधा की मांग कर रहे थे. छात्रों के मुताबिक कॉलेज की जर्जर होती दीवारें और छत किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती हैं.

बरसात में सीलन से गिरने लगी है छत
दौलत राम कॉलेज की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की क्लास रूम की छत भी बरसात में सीलन से गिरने लगी है. पीने के पानी के लिए भी छात्रों को आर्ट्स फैकल्टी जाना पड़ता है. लगातार शिकायत करने के बावजूद चेयरपर्सन कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई सुधार नहीं कर रही हैं. जबकि कॉलेज के पास भवन के रख-रखाव के लिए जरुरी फंड है. इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन का मनमानी पूर्ण रवैया छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

Advertisement

नियुक्ति और प्रोन्नति में देरी का भी आरोप
स्टाफ एसोसिएशन ने कॉलेज प्रशासन पर शिक्षकों और गैर शिक्षकों की नियुक्ति और प्रोन्नति में देरी का भी आरोप लगाया. शनिवार को अपनी मांगो को लेकर विरोध कर रहे स्टाफ एसोसिएशन और छात्रों ने अपनी मांगें नहीं पूरी होने पर सोमवार को वाइस चांसलर ऑफिस के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement