Advertisement

स्वाति मालीवाल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित, LG से अनुमति मिलने का इंतजार

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को 'लोकतंत्र' विषय पर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कहा गया है. देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भारतीय लोकतंत्र की नींव और अगले 25 वर्षों में हम क्या हासिल करना चाहते हैं इस पर विचार रखें

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (File Photo) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (File Photo)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले 'वार्षिक भारत सम्मेलन' में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन 11-12 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. दरअसल, इससे पहले भी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई भारतीय मंत्रियों से लेकर व्यापारिक नेताओं और प्रभावशाली लोगों की मेजबानी करने का इतिहास रहा है. इससे पहले नितिन गडकरी, अमर्त्य सेन, जोया अख्तर, विनोद राय, अजीम प्रेमजी, शशि थरूर, पी. चिदंबरम और महुआ मोइत्रा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया है.
 
इस वर्ष डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को 'लोकतंत्र' विषय पर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कहा गया है. देश में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए उनसे अनुरोध किया गया है कि वे भारतीय लोकतंत्र की नींव और अगले 25 वर्षों में हम क्या हासिल करना चाहते हैं इस पर विचार रखें . स्वाति मालीवाल भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका और आगे बढ़ने के तरीके पर जमीनी स्तर पर और नीतिगत स्तर पर अपने वर्षों के काम से अपने अनुभव को साझा करेंगी.
 
जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यात्रा की मंजूरी मांगने को फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजी गई थी. जो अनुमोदन के लिए लंबित है. इस बीच स्वाति मालीवाल ने LG से फ़ाइल को अप्रूव करने की अपील करते हुए कहा है कि यह गर्व की बात है कि आयोग के काम को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल रही है और मुझे वैश्विक मंच पर भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की यात्रा करने और अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने और अपने देश की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द से जल्द अपेक्षित मंजूरी दी जाएगी ताकि मैं वैश्विक मंच पर भारत के समृद्ध और जीवंत लोकतंत्र पर अपने विचार साझा कर सकूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement