Advertisement

व्यापारियों को पसंद नहीं कंजेशन चार्ज, कहा-दिल्ली को लंदन मत बनाओ

अब एमसीडी या एनडीएमसी लंदन की तर्ज़ पर ही कंजेशन चार्ज वसूलने को लेकर प्लानिंग कर रहें हैं. वहीं इसे लेकर लाजपत नगर से लेकर सरोजनी नगर तक के व्यापारियों में नाराजगी है.

दिल्ली के एक मार्केट की पार्किंग दिल्ली के एक मार्केट की पार्किंग
दिनेश अग्रहरि/शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

दिल्ली में पार्किंग को लेकर लगातार समस्या बनी हुई है. ऐसे में अब एमसीडी या एनडीएमसी लंदन की तर्ज़ पर ही कंजेशन चार्ज वसूलने को लेकर प्लानिंग कर रहें हैं. वहीं इसे लेकर लाजपत नगर से लेकर सरोजनी नगर तक के व्यापारियों में नाराजगी है.

दिल्ली में पार्किंग को लेकर इन दिनों काफ़ी समस्या बनी हुई है. कई तरह के विवाद भी सामने नज़र आ रहें हैं. दिल्ली के सरोजनी नगर से लेकर लाजपत नगर तक आने-जाने वाले लोग पार्किंग को लेकर काफ़ी परेशान है. सरोजिनी नगर की बात की जाए तो यहां पर तो एनजीटी ने भी पार्किंग को बंद कर रखा है. वहीं कुछ दिनों पहले स्मॉग के चलते पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया था. मगर अब एमसीडी कंजेशन चार्ज वसूलने को लेकर भी प्लान कर रही है.

Advertisement

जो व्यापारी या कर्मचारी रोज़ाना ही अपनी गाड़ी इन भीड़ वाले इलाक़ों में पार्क करते हैं, उन्हें हर दिन यहां कंजेशन चार्ज देना होगा. फ़िलहाल ये नियम लंदन में लागू है. मगर क्या दिल्ली में भी लंदन की तर्ज़ पर टैक्स वसूला जा सकता है. सरोजिनी नगर के व्यापारी ओम शर्मा ने कहा, 'हमें नहीं लगता ये सही चीज़ है. सरकार को पर्किंग की सुविधा बढ़ानी चाहिए ना की शुल्क बढ़ाना चाहिए.'  

दिल्ली में सिर्फ़ सरोजनी मार्केट ही नहीं है जहां पर पार्किंग की समस्या हो. लाजपत नगर में भी पार्किंग को लेकर बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां पर भी पार्किंग बैन कर दी गई है. वहीं यहां के एसोसिएशन ने तो लोगों की सहूलियत को देखते हुए ई-रिक्शा की सवारी भी मुफ़्त कर दी है. मगर इतना सब कुछ करने के बाद भी यहां अगर कंजेशन चार्ज वसूला जाता है तो ये वाक़ई में लोगों को परेशान करने वाली चीज़ होगी.  

Advertisement

पुष्पा ट्रेड एसोसिएएशन, लाजपत नगर के श्याम सुंदर ने कहा, 'ये अच्छा फ़ैसला नहीं होगा. लंदन की बात अलग है और दिल्ली अलग है. लाजपत नगर मार्केट के व्यापारी भी यही सोचते है इसे लेकर, क्योंकि रोज़ाना ही इन लोगों की गड़ियां यहां पार्क होती है.' कुल मिलाकर व्यापारियों को ये नया नियम रास नहीं आ रहा है. उनका यही मानना है कि सरकार पार्किंग की नई जगह बनाए न ही इस तरह के शुल्क वसूले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement