Advertisement

नड्डा ने बुलाई डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए बैठक

नड्डा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के पास परीक्षण किट दवाइयां और जरूरी प्रबंध होने चाहिए. साथ-साथ अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन वार्ड होने चाहिए और वेंटिलेटर प्रबंधन के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए.

दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक
सुरभि गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज वेक्टर से होने वाली बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू की रोकथाम और उसके नियंत्रण को लेकर एक बैठक की. बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है.

लोगों को किया जाए जागरूक

इसके लिए एक अभियान चलाए जाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया. बैठक में ये भी कहा गया कि लोगों को बताया जाए वे अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें क्योंकि इसे ही वेक्टर पैदा होता है, जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां फैलती हैं.

Advertisement

अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था

नड्डा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के पास परीक्षण किट दवाइयां और जरूरी प्रबंध होने चाहिए. साथ-साथ अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन वार्ड होने चाहिए और वेंटिलेटर प्रबंधन के लिए भी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. केमिस्टों के पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयां रहनी चाहिए.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद

नड्डा द्वारा बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली के महापौर और तमाम केंद्र और दिल्ली राज्य के संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement