Advertisement

AAP के अंदर सत्ता की लड़ाई पर विजेंद्र गुप्ता ने ली चुटकी

आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही उठा पटक पर विपक्ष खूब चुटकी ले रहा है. कुमार विश्वास ने एक बार फिर केजरीवाल खेमे पर निशाना साधा, तो पार्टी के भीतर से खुलकर विश्वास के खिलाफ अविश्वास से भरे बयानों की बाढ़ सी आ गई.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

आम आदमी पार्टी के भीतर चल रही उठा पटक पर विपक्ष खूब चुटकी ले रहा है. कुमार विश्वास ने एक बार फिर केजरीवाल खेमे पर निशाना साधा, तो पार्टी के भीतर से खुलकर विश्वास के खिलाफ अविश्वास से भरे बयानों की बाढ़ सी आ गई. जब विश्वास के खिलाफ दिलीप पांडे के बयान और ट्वीट से मामला गरमाया तो विपक्ष ने भी बयानों के मैदान में कूदने में देर नहीं की.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के भीतर सत्ता का संघर्ष चल रहा है, यहां लोग सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार से पूरी तरह घिर गए हैं और अब एक दूसरे के खिलाफ संघर्ष में जुट गए हैं, क्योंकि सभी एक दूसरे की कमाई के रास्ते में आ रहे हैं.

विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक सबसे हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल क्यों चुप हैं या फिर ये सब उन्ही के इशारे पर हो रहा है, क्योंकि अमानतुल्लाह को पार्टी एक तरफ विश्वास के खिलाफ बयानबाज़ी पर पीएसी से बाहर करती है, तो दूसरी तरफ विधानसभा की तमाम कमेटियों में पदों से नवाज़ कर साफ भी कर देती है.

गुप्ता ने आरोप लगाया है कि लड़ाई अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में सीट के लिए है, क्योंकि अब आप के कई बड़े नेता राज्यसभा में एंट्री के लिए निगाहें गड़ाए बैठे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement