Advertisement

बारिश में फिर डूबी दिल्ली, सिविक सेंटर में भी भरा पानी

दोपहर को शुरू हुई बारिश का दौर लगभग आधे घंटे तक चला, जिसके बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया. यहां तक कि एमसीडी का खुद का मुख्यालय सिविक सेंटर भी इससे अछूता नहीं रहा.

कई इलाकों में भरा पानी कई इलाकों में भरा पानी
सुरभि गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बुधवार की सुबह और फिर उसके बाद दोपहर को हुई झमाझम बारिश के कारण एक बार दिल्ली में कई जगहों पर पानी भर गया. यहां तक कि एमसीडी के मुख्यालय में भी जलभराव देखने को मिला.

दोपहर को शुरू हुई बारिश का दौर लगभग आधे घंटे तक चला, जिसके बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया. यहां तक कि एमसीडी का खुद का मुख्यालय सिविक सेंटर भी इससे अछूता नहीं रहा. सिविक सेंटर के A ब्लॉक में मेयर की कार पार्किंग वाली जगह पर पानी भर गया. हालांकि कर्मचारियों ने पानी निकालने की कोशिश जरूर की, लेकिन तेज बारिश के आगे वो भी बेबस नजर आए.

Advertisement

इसके अलावा सिविक सेंटर से चंद कदमों की दूरी पर बने जाकिर हुसैन कॉलेज के बाहर भी भारी जलभराव देखने को मिला. इसके अलावा रिंग रोड पर धौलाकुआं पर भी रोड के दोनों कैरिज-वे पर पानी भर जाने से यातायात पर असर पड़ा.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जीपीओ, रंगपुरी पहाड़ी से गुरुग्राम की तरफ जाने वाली सड़क की सर्विस रोड, बदरपुर से मोदी मिल की तरफ जाने वाली सड़क पर CRRI के सामने जलभराव के कारण यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement