Advertisement

आज से शुरू हुआ ट्रेड फेयर, इस बार 19 नहीं 18 तारीख से होगी आम लोगों की एंट्री

पिछले साल तक 19 नवंबर से व्यापार मेला आम लोगों के लिए खोला जाता था लेकिन इस बार 18 नवंबर से ही व्यापार मेला आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

ट्रेड फेयर ट्रेड फेयर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी वर्ल्ड ट्रेड फेयर मंगलवार यानी 14 नवंबर से शुरू हो गया है. व्यापार मेले का ये 37वां संस्करण है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस व्यापार मेले का शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने की. 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस व्यापार मेले की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्टार्ट अप इंडिया पर आधारित है. मेले की थीम है 'स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया'.

Advertisement

इस बार मेले के शुरुआती 4 दिन बिजनेस डेज होंगे जबकि पिछले साल तक बिजनेस डेज 5 दिनों तक आयोजित होता था. आईटीपीओ के मुताबिक प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से इस बार मेले में लोगों की एंट्री पर भी नियंत्रण किया जाएगा.

इसीलिए आम नागरिकों को मेला घूमने के लिए एक अतिरिक्त दिन का अवसर दिया गया है. पिछले साल तक 19 नवंबर से व्यापार मेला आम लोगों के लिए खोला जाता था लेकिन इस बार 18 नवंबर से ही व्यापार मेला आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

ट्रेड फेयर घूमने जाना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान-

- बिजनेस डेज के लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध. ITPO के वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं टिकट

- 18 नवंबर से आम लोगों के लिए खुलेगा व्यापार मेला

Advertisement

- प्रगति मैदान गेट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर नहीं मिलेंगे टिकट

- दिल्ली एनसीआर के अन्य स्टेशन पर 18 नवंबर से टिकटों की बिक्री शुरू होगी

- एक दिन में सिर्फ 60,000 टिकटों की बिक्री करेगी ITPO

- बिजनेस डेज के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये है

- सामान्य दिनों में मेले के टिकट की कीमत में इजाफा किया गया है

- सामान्य दिन के टिकट 4 दिन पहले भी खरीद सकते हैं

- वयस्कों के लिए सामान्य दिनों में 60 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये की टिकट है

- वीकेंड पर वयस्कों के लिए 120 और बच्चों के लिए 60 रुपये टिकट होगी

- सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों के लिए एंट्री फ्री

- मेला घूमने जाएं तो बेहतर होगा की पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, क्योंकि ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान लागू होने की वजह से कार पार्किंग के लिए आपको 400 और स्कूटर पार्किंग के लिए 200 रुपये चुकाने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement