Advertisement

गुजरात में डेंगू की चपेट में आए 26 डॉक्टर, 7 हजार से ज्यादा लोग मलेरिया से पीड़ित

पिछले एक महीने के अंदर नगर निगम के आवासीय घरों में रहने वाले 26 डॉक्टर डेंगू का शिकार हुए हैं. दरअसल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया ने इन दिनों अहमदाबाद शहर के लोगों को परेशान कर रखा है.

डेंगू की चपेट में आए 26 डॉक्टर डेंगू की चपेट में आए 26 डॉक्टर
गोपी घांघर/सुरभि गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

गुजरात में इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छरों का उपद्रव नगर निगम के लिए सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. अहमदाबाद नगर निगम के मुताबिक वीएस अस्पताल के 26 डॉक्टर पिछले एक महीने में डेंगू के शिकार हुए हैं.

डॉक्टर भी डेंगू से जूझ रहे हैं
आवासीय जूनियर डॉक्टर राजेश पंड्या खुद डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती हैं, राजेश ही नहीं बल्की कई डॉक्टर अस्पताल में डेंगू का इलाज करा रहे हैं, जबकि कुछ डॉक्टरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Advertisement

पिछले एक महीने के अंदर नगर निगम के आवासीय घरों में रहने वाले 26 डॉक्टर डेंगू का शिकार हुए हैं. दरअसल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया ने इन दिनों अहमदाबाद शहर के लोगों को परेशान कर रखा है. पिछले दो महीने के अंदर डेंगू ओर मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

अब जगा है प्रशासन, शुरू की कार्रवाई
एक साथ इतनी बड़ी तादाद में डॉक्टरों के डेंगू की चपेट में आने के बाद अब प्रशासन जगा है और कार्रवाई शुरू की गई है. खुद अहमदाबाद नगर निगम के मेयर गौतम शाह सोमवार को अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. गौतम शाह का कहना है, 'पिछले एक दो महीने में 26 डॉक्टरों को डेंगू हुआ है. हमने उनके स्टाफ क्वार्टर की जांच की, तो पाया कि उनके यहां गैरकानूनी तौर पर कूलर लगे हुए थे. जहां पानी भरे रहने से डॉक्टर डेंगू की चपेट में आए हैं.'

Advertisement

दो महीने में बढ़ है डेंगू का प्रकोप
वहीं गुजरात में पिछले दो माह में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में आ रहे हैं. वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं. इस साल अब तक करीब 7715 मलेरिया के और 722 डेंगू के मामले अहमदाबाद के अस्पतालों में दर्ज किए गए हैं.

IAS, IPS और शिक्षित लोगों के घर में मच्छरों के लार्वा
वहीं अहमदाबाद नगर निगम के मेयर की मानें, तो सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लार्वा आईएएस, आईपीएस और शिक्षित लोगों के घर से ही मिले हैं. मेयर गौतम शाह के मुताबिक अब तक उन्होंने 5 लाख से ज्यादा घरों में मच्छरों के लार्वा की जांच की है. गौरतलब है कि डेंगू और मलेरिया के केस जिस तरह अहमदाबाद में बढ़ रहे हैं, वो कॉर्पोरेशन की काम करने की प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement