Advertisement

गुजरातः परीक्षा में नकल कर रहे 51 छात्रों पर केस

गुजरात के सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की ओर से अमरेली जिले में चल रही परीक्षा के दौरान समूह में नकल कर रहे 51 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और दूसरी चीजों के इस्तेमाल से समूह में नकल की.

शिक्षा मंत्री बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई शिक्षा मंत्री बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई
केशव कुमार
  • अहमदाबाद,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

गुजरात के सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की ओर से अमरेली जिले में चल रही परीक्षा के दौरान समूह में नकल कर रहे 51 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और दूसरी चीजों के इस्तेमाल से समूह में नकल की. इन हरकतों का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है. वीडियो में यूनिवर्सिटी से जुड़े केके पारेख कॉमर्स कॉलेज सेंटर पर बी कॉम फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में छात्र खुलेआम नकल करते दिख रहे हैं. किसी कर्मचारी ने ही सामूहिक नकल के दौरान वीडियो बनाया है. इसमें लड़के-लड़की मिलकर चोरी करते देखे जा रहे हैं.

कुलपति ने गठित की जांच टीम
कुलपति प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज में चल रही परीक्षा की निगरानी के लिए 5 टीम बनाई गई है. उन्होंने मोबाइल फोन की मदद से परीक्षा देते 51 छात्रों की पहचान की है. बाकी छात्रों की पहचान के लिए हम वीडियो की जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम परीक्षा का संचालन करनेवाले कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

शिक्षा मंत्री बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई
गुजरात के शिक्षा मंत्री भुपेंद्र सिंह चुड़ासामा ने भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए सरकारी अधिकारी भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने पर हम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. हम परीक्षा के सफल संचालन की गारंटी देते हैं. उन्होंने कहा कि हम दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा और टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं. कॉलेजों में भी हम यह प्रयोग करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement