Advertisement

केरल के बाद अब गुजरात जाएंगे योगी आदित्‍यनाथ, यूपी वालों के इलाके में करेंगे चुनाव प्रचार

योगी आदित्‍यनाथ अगले हफ्ते गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की लोकप्रियता देश के कई इलाकों में है. उनकी इसी लोकप्रियता का इस्‍तेमाल बीजेपी गुजरात के उन इलाकों में कर सकती है, जहां यूपी के लोग बड़ी संख्‍या में रहते हें. आदित्‍यनाथ अगले हफ्ते गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ 13 से 15 अक्‍टूबर तक गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह सूरत, सचीन, वलसाड में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन इलाकों में बड़ी संख्‍या में यूपी के लोग रहते हैं. यूपी का मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह योगी की पहली गुजरात यात्रा होगी.

Advertisement

योगी की सभाएं गुजरात बीजेपी की गौरव यात्रा-2 के तहत होंगी, जिसका नेतृत्‍व राज्‍य बीजेपी के अध्‍यक्ष जीतूभाई वाघानी कर रहे हैं. यह यात्रा सौराष्‍ट्र और दक्षिणी गुजरात के कई इलाकों से गुजरेगी.

गुजरात में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होंगे. बीजेपी ने 2012 के चुनाव में 119 सीटें जीतीं थीं. इस बार भी जीत के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही. पीएम मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह हाल के महीनों में कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

उधर केरल में बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा में बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. योगी ने 10 किमी. तक पदयात्रा की. यात्रा शुरू करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेफ्ट सरकारों पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement