Advertisement

संवैधानिक संस्थानों की गरिमा बचाना हर पार्टी की जिम्मेदारी: राजनाथ

प्रधानमंत्री के चीन के दौरे को लेकर राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि, वो कहते थे कि आप रिश्तेदार बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते. पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे होने ही चाहिए, इसी नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं.

बैठक में राजनाथ सिंह बैठक में राजनाथ सिंह
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने गुजरात के गांधीनगर पहुंचे. यहां राजनाथ सिंह ने पश्चिमी राज्यों के 9 अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों की गरिमा बनाए रखना हर राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है.

कठुआ बलात्कार केस के चलते जम्मू कश्मीर में दो समुदाय के बीच बने तनाव पर राजनाथ सिंह ने कहा कि, सांप्रदायिक वजहों से जो तनाव पैदा हो रहा है, उसे पूरी तरह दूर किया जाएगा. साथ ही अगर जाति आधारित कुछ भी होता है तो उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

देश में अभी से 2019 के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में राजनाथ सिंह ने बताया कि विकास और सुशासन बीजेपी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है. उसी को लेकर पार्टी चुनाव में लोगों के बीच जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भारत काफी तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया है.

बैंकों घोटालों पर राजनाथ ने कहा कि आर्थिक अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, उनके खिलाफ सरकार एक अध्यादेश भी लाई है, जिसमें उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान शामिल है. उन्होंने कहा कि भगोड़े अपराधियों के लिए ऐसा कानून इतिहास में कभी नहीं लाया गया. इसमें कड़ी कानूनी कार्रवाई के प्रावधान शामिल हैं.

प्रधानमंत्री के चीन के दौरे को लेकर राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि, वो कहते थे कि आप रिश्तेदार बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते. पड़ोसियों के साथ रिश्ते अच्छे होने ही चाहिए, इसी नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं और चीन से रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement