Advertisement

पतंग के मांझे से कटी गर्दन, लगे 200 टांके

बाइक पर जा रहे जिग्नेश को पतंग उड़ाने वाला मांझा उनकी गर्दन और चेहरे को काटता चला गया जिससे वह बाइक समेत जमीन पर गिर गए.

मांझे से कटी गर्दन मांझे से कटी गर्दन
लव रघुवंशी
  • अहमदाबाद ,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

मकर संक्रांति पर उड़ने वाली पतंगें कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ गुजरात के घोडासर के निवासी जिग्नेश ठक्कर के साथ हुआ. पतंग के मांझे से 36 वर्षीय जिग्नेश ठक्कर को ऐसी चोटें आईं कि उन्हें कुल 200 टांके आए हैं. बाइक पर जा रहे जिग्नेश को पतंग उड़ाने वाला मांझा उनकी गर्दन और चेहरे को काटता चला गया जिससे वह बाइक समेत जमीन पर गिर गए. जिग्नेश के गले और बाकी जगहों पर 200 से ज्यादा टांके लगे हैं.

Advertisement

जिग्नेश ने बताया, 'तीन से चार मांझे आकर मेरी गर्दन से लिपट गए और मैं बाइक से तुरंत जमीन पर गिर पड़ा जिस वजह से मेरे कंधे, चेहरे और पसलियों पर भी चोटें आई हैं.' उनके गले पर 150 टांके और दाहिने कार की ओर 50 टांके लगे हैं.

जिग्नेश के अलावा बाइक पर बैठे उनके 19 वर्षीय भतीजे को भी मांझे से चोट आई और होंठ से लेकर कान तक कई टांके लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement