Advertisement

गुजरात: ट्रंप के दौरे से पहले मिला प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन, एजेंसियां सतर्क

24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. ट्रंप सबसे पहले गुजरात आएंगे. इस लिहाज से इस फोन की बरामदगी महत्वपूर्ण है. ट्रंप के दौरे के लिए अहमदाबाद में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

कांडला पोर्ट से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है. (फोटो-आजतक) कांडला पोर्ट से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद हुआ है. (फोटो-आजतक)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

  • कांडला में मिला सैटेलाइट फोन
  • भारत में प्रतिबंधित है थुराया सैटेलाइन फोन
  • 24 फरवरी को ट्रंप का गुजरात दौरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे से पहले वहां सैटेलाइट फोन मिला है. इस घटना से सुरक्षा एजेंसियां हैरान हैं. सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल बिना फोन नेटवर्क के भी किया जा सकता है. इस वजह से इस फोन के सिग्नल को डिटेक्ट कर पाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए मुश्किल काम है.

रिपोर्ट के मुताबिक कांडला पोर्ट के नजदीक एक आईलैंड के पास ये सैटेलाइट फोन मिला है, सैटेलाइट फोन थुराया कंपनी का है. इस कंपनी का सैटेलाइट फोन भारत में प्रतबिंधित है.

Advertisement

लावारिस हाल में मिला सैटेलाइट फोन

रिपोर्ट के मुताबिक एक मछुआरे को ये पैकेट दिखा और उस में थुराया सैटेलाइट फोन था.  पुलिस ने इस फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- विकास पुरुष हैं नीतीश, फिर भी बिहार की स्थिति 2005 जैसी क्यों: PK

बता दें कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. ट्रंप सबसे पहले गुजरात आएंगे. इस लिहाज से इस फोन की बरामदगी महत्वपूर्ण है. ट्रंप के दौरे के लिए अहमदाबाद में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

एनएसजी कमांडो के हवाले सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों के जाने या गुजरने वाले क्षेत्रों को एनएसजी के कमांडो के हवाले कर दिया गया है. यहां पर एनएसडी की एंटी-स्नाइपर तैनात रहेंगे.

पढ़ें- भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट

Advertisement

पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने कहा कि हवाईअड्डा क्षेत्र, रोड शो, साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र की पूरी निगरानी अहमदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा, "इसके मद्देनजर 25 से अधिक आईपीएस अधिकारी, 65 सहायक पुलिस आयुक्त, 200 पुलिस निरीक्षक, 800 पुलिस उप-निरीक्षक और लगभग दस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे."  ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे. 22 किलोमीटर के इस रोड शो के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement