Advertisement

ऊना मामलाः पुलिस के 4 कर्मचारी अरेस्ट, अब तक 43 गिरफ्तारी

ऊना मामले में पुलिस अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. चार पुलिसकर्मियों को मिलाकर अब तक 43 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ऊना में पुलिस थाने के पास हुआ था दलित उत्पीड़न ऊना में पुलिस थाने के पास हुआ था दलित उत्पीड़न
केशव कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

गुजरात के ऊना में मरी हुई गाय की खाल निकाल रहे दलित युवकों के साथ गौरक्षकों की मारपीट के मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रही सीआईडी क्राइम की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने बुधवार को एक महिला एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है.

दलित उत्पीड़न मामले में अबतक 43 गिरफ्तार
सीआईडी क्राइम ने इन चारों पुलिसकर्मियों को अपने काम में लापरवाही बरतने ओर गौरक्षकों को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिन चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एक पुलिस इंसपेक्टर, एक पुलिस सब इंसपेक्टर, एक हेड कांस्टेबल ओर एक असिस्टेंट हेड कांस्टेबल शामिल है. ऊना मामले में पुलिस अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. चार पुलिसकर्मियों को मिलाकर अब तक 43 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Advertisement

थाना के पास हुई घटना, बचाने नहीं आई पुलिस
गौरतलब है कि ऊना मामले में अब तक सीआईडी क्राइम ने गौरक्षक ओर जो लोग पिटाई देख रहे थे, उन्हीं को गिरफ्तार किया था. पहली बार ऊना पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस स्टेशन के सामने ही उन्हें गाड़ी से बांध कर पीटा जा रहा था. इसके बावजूद कोई पुलिसकर्मी उन्हें बचाने के लिए नहीं आया.

जल्द तैयार हो सकती है चार्जशीट
सीआईडी क्राइम ने ऊना मामले में एक प्राथमिक रिपोर्ट गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय को भी सौंपी है. हालांकि 60 दिन के अदंर सीआईडी क्राइम को इस मामले में चार्जशीट फाइल करनी है. इस गिरफ्तारी के बाद यही बताया जा रहा है कि जल्द ही कोर्ट में इस मामले की चार्जशीट फाइल की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement