जंगल से खुशखबरी- शेरनी ने दिया 4 शावकों को जन्म, संख्या पहुंची 21

कोरोना वायरस से फैली दुनियाभर में महामारी को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है. इसलिए जंगली जानवर खुशहाल नजर आ रहे हैं. जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर में रविवार को शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया.

Advertisement
शेरनी ने 4 शावकों को जन्म दिया, दस दिनों में 21 शावक जन्मे (Photo Aajtak) शेरनी ने 4 शावकों को जन्म दिया, दस दिनों में 21 शावक जन्मे (Photo Aajtak)
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़ ,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • जूनागढ़ में शेरनी ने 4 शावकों को जन्म दिया
  • दस दिनों में 21 शावकों का जन्म हुआ

कोरोना वायरस के चलते जहां देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. वहीं वन्य जीवन से भी लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. जूनागढ़ स्थित प्राचीन सक्करबाग चिड़ियाघर में रविवार को शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया. पिछले कुछ दिनों से इस चिड़ियाघर में लगातार कई शेरनी शावकों को जन्म दे रही हैं. अब तक जूनागढ़ और अमरेली में कुल 21 शावकों ने जन्म लिया है.

Advertisement

शेरनी पूरी तरह से स्वस्थ है

जूनागढ़ के सक्करबाग में शेरनी डी-4 और त्राकुडा शेर की ब्रीडिंग से इन शावकों ने जन्म लिया है. शेरनी पूरी तरह स्वस्थ है जिस पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है और शेर की खुराक में वृद्धि की गई है. बता दें जूनागढ़ का सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क लगभग 150 साल पुराना है, जिसे जूनागढ़ के नवाब मोहब्बत खान ने बनवाया था.

दो शेरनियों ने 8 शावकों को दिया था जन्म

8 अप्रैल को इसी चिड़ियाघर में दो शेरनियों ने 8 शावकों को जन्म दिया था. इससे पहले छह अप्रैल को भी छह और शावकों जन्म दिया था. कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार गुजरात के गिर जंगल इलाके में एशियाई शेरों की गिनती की जा सकती है. यह गिनती अगले माह 15 मई से प्रस्तावित है.

Advertisement

जंगल में हो रही शांति

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इससे गाड़ियों का शोर पूरी तरह से थमा हुआ है. चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है. इसलिए जंगली जानवर खुश नजर आ रहे हैं. ये जानवर जंगलों के साथ-साथ कई बार सड़कों पर भी घूमते दिखाई दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement