Advertisement

गुजरात विधानसभा में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का बिल पास

इससे पहले 2005 में सैलरी बढ़ाई गई थी. विधायकों की मांग कई साल से जारी थी जिसे 2018 में पारित किया गया. नया वेतनमान दिसंबर 2017 से लागू होगा.

विजय रूपाणी की फाइल फोटो विजय रूपाणी की फाइल फोटो
रविकांत सिंह/गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए बुधवार को एक विधेयक पारित कर दिया गया. गुजरात में विधायकों की सैलरी फिलहाल 70,727 रुपए प्रति माह है जिसे बढ़ा कर अब 1 लाख 16 हजार 316 रुपए किया गया है.

नया वेतनमान 22 दिसंबर 2017 से लागू होगा. इस तारीख के बाद जो भी एरियर बनता है, वह सभी विधायक को दिया जाएगा. साथ ही दैनिक भत्ता 200 रुपए से बढ़ा कर 1000 रुपए किया गया है. नेता विपक्ष को पहले जहां प्रति माह डाक के लिए 1000 रुपए मिलते थे, अब इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि 2005 के बाद गुजरात में विधायकों की तनख्वाह नहीं बढ़ी. ठीक 12 साल बाद उनके लिए नया वेतनमान लागू किया जा रहा है. मंगलवार को गुजरात विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है. कांग्रेस बीजेपी सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है. उससे पहले ही बीजेपी ने तनख्वाह से जुड़ा विधेयक पारित कांग्रेस की रणनीति को फेल करने की तैयारी कर ली है. विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदस्यों को लेकर ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए सत्र में मुकाबला कांटेदार होने के आसार हैं.

18 और 19 सितंबर को 2 दिन के लिए होने वाले गुजरात विधानसभा के इस सत्र को लेकर गुजरात कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले किसान आक्रोश रैली करने का ऐलान किया है, जिसमें राज्य के किसान गांधीनगर के सत्याग्रह छावनी में एकत्र होंगे और फिर गुजरात विधानसभा की ओर मार्च करेंगे. इसके बाद विधानसभा का घेराव भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement