Advertisement

इशरत केस में नया खुलासाः जांच के दौरान अधिकारी ने किया दुर्व्यवहार

सरकारी कर्मचारी सतीश खंडेलवाल ने कहा कि जांच के दौरान मेरे साथ जो हुआ उसके बाद आरवीएस मणि को सुनकर लगता है कि उन्होंने सब सच कहा है.

इशरत जहां मुठभेड़ मामले में नया खुलासा हुआ है इशरत जहां मुठभेड़ मामले में नया खुलासा हुआ है
केशव कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

इशरत जहां मुठभेड़ मामले में खुलासों और आरोपों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में एक और सरकारी कर्मचारी ने कहा है कि सतीश वर्मा नाम के एक बड़े अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.

लैब पर छापामारी के दौरान दुर्व्यवहार
एफएसएल अहमदाबाद के कर्मचारी सतीश खंडेलवाल ने खुलासा किया कि लैब में मामले से जुड़े फोटोग्राफ को जांच के लिए लाया गया था. एक दिन रात में अचानक लैब पर छापामारी कर सीबीआई अधिकारियों ने इशरत मामले के फोटोग्राफ वाले सीपीयू को सीज किया. इस दौरान लैब में मौजूद दो कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था.

Advertisement

सीबीआई ऑफिस बुलाकर धमकाया
खंडेलवाल ने कहा कि जानबूझकर मुझे अगले दिन सीबीआई ऑफिस बुलाया गया और बेवजह कई घंटों तक बिठाकर रखा गया था. उन लोगों ने मुझे वहां भी धमकाया. मुझे कहा गया कि आपने बहुत कुछ गलत किया है. मुझसे 24 घंटे में ही जांच की रिपोर्ट मांगी गई.

सच कह रहे हैं आरवीएस मणि
सतीश खंडेलवाल ने कहा कि जो काम मैंने नहीं किए, मुझसे उसका भी रिपोर्ट मांगा गया. मेरे एक जूनियर कर्मचारी को इतना डराया गया कि वह डेढ़ महीने के लिए अहमदाबाद से बाहर चला गया. खंडेलवाल ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ उसके बाद आरवीएस मणि को सुनकर लगता है कि उन्होंने सब सच कहा है.

कई आला अफसरों ने माना राजनीतिक दबाव
इशरत जहां मुठभेड़ मामले में इसके पहले पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई ने तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम पर एफिडेविट बदलवाने का आरोप लगाया. दूसरे पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने राजनीतिक दबाव की बात कही. आई अधिकारी राजेंद्र कुमार. सुधीर कुमार और आरवीएस मणि ने भी इस बारे में राजनीतिक पूर्वाग्रह और जांच में बेजा दखल की बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement