Advertisement

जामनगर: नाले में गिरी बीजेपी सांसद के सिर में चोट, इलाज के लिए मुंबई रेफर

सांसद के नाले में गिरते ही वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई और उन्हें बाहर निकाला.

ब्रजेश मिश्र/गोपी घांघर
  • जामनगर,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

गुजरात के जामनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्लैब टूटने से घायल हुईं बीजेपी सांसद पूनम मदाम को मुंबई रेफर कर दिया गया है. स्लैब टूटने से वह नाले में गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि पूनम मदाम को चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई ले जाया गया. हादसे के दौरान वह अधिकारियों से बातचीत कर रही थीं.

Advertisement

अतिक्रमण हटाते वक्त मौके पर मौजूद सांसद एक सीमेंट स्लैब पर खड़ी थीं और कॉर्पोरेशन के लोगों से बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान ही नाले पर बना सीमेंटे का स्लैब टूट गया जिससे वह गिर पड़ीं.

सांसद के नाले में गिरते ही वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई और उन्हें बाहर निकाला. घटना में सांसद को सिर में भी चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement