Advertisement

पीएम मोदी ने SAUNI प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, रैली में लगे- 'जय सरदार, जय पाटीदार' के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में अजी बांध पर स्थ‍ित SAUNI प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया और इसके बाद जनसभा को संबोध‍ित किया. पीएम ने कहा कि जब वे दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी बहुत मदद की.

पीएम मोदी पीएम मोदी
गोपी घांघर/रोहित गुप्ता
  • जामनगर ,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर में अजी बांध पर स्थ‍ित SAUNI प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया और इसके बाद जनसभा को संबोध‍ित किया. पीएम ने कहा कि जब वे दिल्ली पहुंचे तो गुजरात में मिली सीख ने उनकी बहुत मदद की.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब मैंने लोगों को बताया कि पानी सबसे महत्वपूर्ण है तो लोगों ने मेरी बात नहीं मानी. लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहा. मैंने गुजरात में सीएम पद की शपथ लेते ही किसानों से कहा था कि आपके लिए पानी सबसे महत्वपूर्ण है.' उन्होंने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए गुजरात सरकार का शुक्रिया भी अदा किया.

Advertisement

लगे जय सरदार, जय पाटीदार के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पाटीदारों ने अपने ही अंदाज में उनका विरोध किया. पहले तो पाटीदार प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ही निकल गए और उसके बाद एक युवा वहां खड़ा हो गया और उसने जय सरदार, जय पाटीदार के नारे लगाए. हालांकि इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने उसे अरेस्‍ट कर लिया.

SAUNI प्रोजेक्ट पर हर गुजराती गर्व महसूस करेगा: पीएम
मोदी ने कहा कि SAUNI प्रोजेक्ट ऐसी पहल है, जिस पर हर गुजराती गर्व महसूस करेगा. हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि ये प्रोजेक्ट कैसे शुरू हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई पहल की हैं. SAUNI योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी.

Advertisement

दो साल बाद प्रधानमंत्री के सौराष्ट्र दौरे के कई राजनीतिक मायने भी है. पाटीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा तादाद सौराष्ट्र के पाटीदारों की है. दलित कांड भी सौराष्ट्र में ही हुआ था. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement