Advertisement

गुजरातः 'सिंह' सरनेम के चलते दबंगों के दबाव में OBC व्यक्ति को कटानी पड़ी मूंछ

कथित घटना की एक वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गोढ़ गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

रंजीत ठाकोर रंजीत ठाकोर
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • ,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले में ओबीसी समुदाय के 23 वर्षीय व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि राजपूत समुदाय के सदस्यों ने उसके नाम के साथ 'सिंह' जुड़े होने के कारण उसे अपनी मूंछ कटाने पर मजबूर किया. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी.

इस कथित घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गोढ़ गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मनका गांव के रहनेवाले शिकायतकर्ता रंजीत ठाकोर ने आरोप लगाया था कि गोढ़ गांव के राजपूत समुदाय के कुछ लोगों ने 27 मई को उसे अगवा कर लिया और अपने नाम के पीछे 'सिंह' जोड़ने के लिए मूंछ कटाने पर मजबूर किया.

वीडियो में, ठाकोर किसी जगह पर कुछ पुरुषों से माफी मांगते हुए और फिर एक उस्तरे से अपनी मूंछ काटते हुए दिखाई दे रहा है.

पुलिस अधीक्षक नीरज बदगुजर ने बताया, 'इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक नाबालिग शामिल है. हम उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे, जो दो समुदायों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे वीडियो को प्रसारित किया है.'

पुलिस उप निरीक्षक एवाई पटेल ने बताया कि इस सिलसिले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि गुजरात में दलित उत्पीड़न और मूंछ रखने पर लोगों को पीटने की घटनाएं सुर्खियां बनती रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement