Advertisement

सूरत में रद्दी बेचकर मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और सूरत में इस बार बीजेपी और उसके कार्यकर्ता एक अलग ही अंदाज में उनका जन्मदिन माएंगें. सूरत शहर के लोग इस दिन अपने घर में अखबार की रद्दी दान में देकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, और इस रद्दी को बेचकर मिलने वाली रकम को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डालेंगे.

अखबार की रद्दी अखबार की रद्दी
गोपी घांघर/अमित रायकवार
  • अहमदाबाद,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 67वां जन्मदिन है और सूरत में इस बार बीजेपी और उसके कार्यकर्ता एक अलग ही अंदाज में उनका जन्मदिन माएंगें. सूरत शहर के लोग इस दिन अपने घर में अखबार की रद्दी दान में देकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे, और इस रद्दी को बेचकर मिलने वाली रकम को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डालेंगे.

अलग अंदाज में मनेंगा PM मोदी का बर्थ-डे
पीएम मोदी 17 सितंबर को गुजरात के नवसारी में दिव्यांगजनों बच्चों के साथ अपना अपना जन्मदिन मानाने वाले हैं, और अखबार की रद्दी इकट्ठा होने वाले पैसे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिलीफ फंड के लिए नवसरी में चेक के तौर पर मोदी को दिया जाएगा. रद्दी बेचने का कार्यक्रम सूरत से मजुरा के विधायक हर्ष संधवी के नेतृत्व में किया जा रहा है. हर्ष संधवी का कहना है कि उन्होंने अबतक डेढ़ लाख रुपयों की रद्दी इकट्ठा कर रखी हैं.

Advertisement

मुंबई के नाम पर है ये रिकोर्ड
मुंबई के लोगों ने नाम अबतक रद्दी बेचकर दान 1.15 लाख रुपए इकठ्ठा करने का रिकॉर्ड है. जबकि सूरत अब तक एक लाख तीस हजार किलो की रद्दी इकठ्ठा कर चुका है. माना जा रहा है कि 16 सितंबर तक डेढ़ लाख की रद्दी इकठ्ठा हो चुकी है.

10000 से भी ज्यादा लोगो ने किया पस्तीदान
सूरत में अब तक 7000 से भी ज्यादा लोगो ने पेपर रद्दी का दान कर चुके हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बीजेपी सूरत के लोगों को उम्मीद है कि ये आंकडा 10000 के आंकड़े को पार करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement