Advertisement

ऊना हिंसाः केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे, राहुल ने PM मोदी पर हमला बोला

गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात में दमन का माहौल है. यहां लोगों को मारा-पीटा जा रहा है,

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
गोपी घांघर/रोहित गुप्ता
  • ऊना (गुजरात),
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात में दमन का माहौल है. यहां लोगों को मारा-पीटा जा रहा है, धमकाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, 'दलित समाज के बच्चों से मेरी विनती है कि आप आत्महत्या की कोश‍िश न करें, हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ऊना के पीड़‍ित परि‍वार से मिलने के लिए आ रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने भी ऊना मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा, 'जो वीडियो हिंदुस्तान ने देखा था, वो मैंने भी देखा था. आज में परिवार के सदस्यों से मिला. बच्चों की मां को भी मिला. माता-पिता ने कहा कि हमें यहां मोदी जी के गुजरात में पीटा जाता है, कुचला जाता है और दबाया जाता है.

राहुल बोले- ये विचारधाराओं की लड़ाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'ये विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल हैं तो दूसरी तरफ आरएसएस, गोवलकर और नरेंद्र मोदी. यहां पर भी जो भी इस विचारधारा के ख‍िलाफ आवाज उठाता है, जो भी बड़े कॉरपोरेट के साथ लड़ता है, उसे दबा दिया जाता है, कुचला जाता है. कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के साथ खड़ी है. हम इस विचारधारा को हटाकर रहेंगे.'

Advertisement

केजरीवाल आत्महत्या की कोश‍िश करने वाले युवकों से मिलेंगे
राहुल के बाद शुक्रवार को केजरीवाल ऊना के पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे. वे ऐसे दलित युवाओं से भी मिलेंगे, जिन्होंने इस दलित कांड के दौरान जहर पिया. वैसे केजरीवाल इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के समर्थन में भी वीडियो जारी कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement