Advertisement

गुजरात चुनाव में जबरदस्त काम के लिए राहुल ने कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र

गुजरात कांग्रेस के मीडिया संयोजक मनीष दोशी को राहुल गांधी ने एक पत्र लिखा. उन्हें गुजरात चुनाव के दौरान अच्छा काम करने के लिये धन्यवाद किया है. राहुल गांधी ने लिखा है कि पूरा देश यह मान रहा है कि गुजरात चुनाव के नतीजों की वजह से कांग्रेस मजबूत हुई है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर/रोहित
  • गांधीनगर,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

गुजरात चुनाव के नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी कि लोकप्रियता उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश भर रही है. राहुल भी कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

गुजरात कांग्रेस के मीडिया संयोजक मनीष दोशी को राहुल गांधी ने एक पत्र लिखा. उन्हें गुजरात चुनाव के दौरान अच्छा काम करने के लिये धन्यवाद किया है. राहुल गांधी ने लिखा है कि पूरा देश यह मान रहा है कि गुजरात चुनाव के नतीजों की वजह से कांग्रेस मजबूत हुई है और यह सब आप लोगों की मेहनत का नतीजा है.

Advertisement

आगे राहुल पत्र में लिखते हैं कि, देश गलत शक्तियों के हाथ में चला गया है, जो असमानता और आर्थिक लूट को बढ़ावा दे रही है और हमारे समाज में नफरत और हिंसा का बीज बो रही है. इस कठिन समय में कांग्रेस को अपनी भूमिका अदा करनी है और देश को शांति, प्रगति और प्रेम के पथ पर करना है. गांधी जी के बताए रास्ते पर ले जाना है.

मुझे पूरा विश्वास है आने वाले समय में आप इसी लगन ईमानदारी ओर देश सेवा के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस को आगे लाने के लिए मेहनत करेंगे. राहुल गांधी का ये लेटर पहली बार किसी कांग्रेसी को उनके अध्यक्ष बनने के बाद मिला है. जाहिर तौर पर यह पत्र गुजरात कांग्रेस के दफ्तर में सालों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में मदद करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement