Advertisement

राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा: गुजरात चुनाव में उसके ‘दिवालिएपन’ का पर्दाफाश हुआ

राहुल ने दिवंगत आरएसपी नेता बेबी जॉन के जन्मशती समारोह के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अभियान आगे बढ़ा, हमें भाजपा में पूर्ण दिवालियापन दिखा. वे एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर भटकते रहे.

राहुल गांधी राहुल गांधी
रोहित
  • गांधीनगर,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा पर बरसते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भगवा दल के ‘पूर्ण दिवालिएपन’ का पर्दाफाश हो गया.

राहुल ने दिवंगत आरएसपी नेता बेबी जॉन के जन्मशती समारोह के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अभियान आगे बढ़ा, हमें भाजपा में पूर्ण दिवालियापन दिखा. वे एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर भटकते रहे.’ भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘सबसे पहले उन्होंने नर्मदा की बात की, उसके बाद ओबीसी और उसके बाद वे विकास की ओर मुड़ गए तथा अंत में हमने एक तमाशा देखा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी तीन-चार दिनों में उन्होंने सिर्फ अपनी बात की और और देश के पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) का अपमान किया.

Advertisement

गुजरात में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताते हुए राहुल ने कहा, ‘हम उन ताकतों को हराने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे ताकतें हमारे सामने नहीं खड़ी रह पाएंगी. ऐसी ताकतों की नींव काफी कमजोर है बस उनकी आवाज ऊंची है, लेकिन आवाज खोखली है.’ राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस लोगों को जाति तथा धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे केरल में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं. ‘यह हमारा कर्तव्य है कि हम न सिर्फ केरल में बल्कि पूरे देश में ऐसी ताकतों से मुकाबला करें.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात के लोगों के साथ समय बिताने के बाद वहां के लोगों ने कहा कि पिछले 22 साल (भाजपा के शासन काल) बेकार गए. उन्होंने दावा किया कि श्रमिकों, किसानों और महिलाओं को भुला दिया गया. स्वास्थ्य व्यवस्था नष्ट हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement