Advertisement

स्वामी नित्यानंदः विवादों से गहरा नाता, दंपति के साहस से सामने आया विवाद

सेक्स स्कैंडल और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वामी नित्यानंद फिर से चर्चा में है. नया मामला तब सामने आया जब 17 नवंबर को नित्यानंद और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया.

फिर से विवादों के घेरे में स्वामी नित्यानंद फिर से विवादों के घेरे में स्वामी नित्यानंद
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

  • अभी नित्यानंद की लोकेशन नहीं तलाश रहेः गुजरात पुलिस
  • पुलिस ने अहमदाबाद के आश्रम में छापा मारा, सामान जब्त

सेक्स स्कैंडल और विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले स्वामी नित्यानंद फिर से चर्चा में हैं. नया मामला तब सामने आया जब 17 नवंबर को नित्यानंद और उसकी दो सेविकाओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल वह देश से बाहर बताया जा रहा है, लेकिन उसके 2 सेविकाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

नित्यानंद के खिलाफ बाल श्रम निषेध की धारा 14 के तहत आईपीसी की धारा 365, 344, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अहमदाबाद (ग्रामीण) के डिप्टी एसपी केटी कमारिया ने कहा कि पुलिस ने आश्रम में सर्च अभियान चलाया और वहां से 43 टेबलेट, 4 लैपटॉप, पेनड्राइव्स और मोबाइल जब्त किया गया है. हम अभी नित्यानंद की स्थिति को लेकर ट्रेस नहीं कर रहे हैं. पहले हम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करेंग और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

प्रिंसिपल की गिरफ्तारी

इस बीच अहमदाबाद स्थित नित्यानंद आश्रम में लड़की को कैद कर रखने के मामले में पुलिस ने डीपीएस स्कूल के कथित कनेक्शन को लेकर कार्रवाई करते हुए डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल हितेश पूरी और पुष्पक सिटी के मैनेजर बकुल ठक्कर को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. इस बीच सीबीएसई ने गुजरात शिक्षा बोर्ड से स्कूल की जमीन पर आश्रम खोले जाने पर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

नित्यानंद के विदेश में रहने और गुजरात पुलिस के विदेश मंत्रालय के संपर्क होने की खबरों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साफ किया कि वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो में है, लेकिन न गुजरात पुलिस और न ही गृह मंत्रालय ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय से कोई संपर्क नहीं किया है.

डोनेशन के लिए टॉर्चर

अहमदाबाद पुलिस ने कल बुधवार को स्वामी नित्यानंद केस में आश्रम की 2 संचालिका प्राणप्रिया और प्रियतत्व को गिरफ्तार कर लिया. इन संचालिकाओं पर नाबालिग बच्चों के शारीरिक टॉर्चर करने का आरोप है.

नित्यानंद के आश्रम से पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई थी. दोनों बच्चियों का कहना है कि दोनों ही साधिका (प्राणप्रिया और तत्वप्रिया) उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.

अहमदाबाद पुलिस ने दोनों बच्चों के साथ और 2 बच्चों को भी रेस्क्यू किया है और चारों बच्चों के बयान एक जैसे होने के बाद पुलिस ने स्वामी नित्यानंद आश्रम की दोनों साधिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है. अहमदाबाद ग्रामीण के डिप्टी एसपी केटी कमारिया ने बताया कि जिस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई है उसके तहत 365 बच्चों को जबरन कैद करने के मामले में आईपीसी की धारा 344 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

बेटियों के लिए हाई कोर्ट गया दंपति

पूरा विवाद तब सामने आया जब एक माता-पिता स्वंयभू बाबा स्वामी नित्यानंद के कब्जे से अपनी दो बेटियों की कस्टडी लेने के लिए कोर्ट की शरण में चले गए. अहमदबाद स्थित गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जनार्दन शर्मा और उनकी पत्नी ने अदालत से गुहार लगाई कि उन्हें उनकी बेटियों से नहीं मिलने दिया जा रहा है.

याचिकाकर्ता जनार्दन शर्मा और उनकी पत्नी ने गुजरात हाईकोर्ट से कहा कि उन्होंने साल 2013 में अपनी चार बेटियों को बेंगलुरु स्थित स्वामी नित्यानंद के शैक्षणिक संस्थान में दाखिला कराया था. तब उनकी बेटियां 7 से 15 साल की थीं.

जनार्दन शर्मा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटियों को नित्यानंद ध्यानपीठम की दूसरी शाखाओं में शिफ्ट कराया गया है. और उन्हें अहमदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्थित योगिनी सर्वज्ञपीठम में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान जब दंपति अपनी बेटियों से मिलने पहुंचा तो उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया.

स्थानीय पुलिस की मदद से जनार्दन अपनी पत्नी के साथ योगिनी सर्वज्ञपीठम में गए और अपनी 2 नाबालिग बेटियों को छुड़ाने में सफल रहे, लेकिन उनकी दो बालिग बेटियों ने वहां से आने से इनकार कर दिया. एक लड़की की उम्र 21 साल है जबकि दूसरी लड़की 18 साल की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement