Advertisement

स्वामी नित्यानंद के आश्रम की 2 संचालिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया गिरफ्तार

नित्यानंद के आश्रम से एक दिन पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही साधिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.

नित्यानंद आश्रम से गिरफ्तार 2 संचालिकाओं में से एक तत्वप्रिया नित्यानंद आश्रम से गिरफ्तार 2 संचालिकाओं में से एक तत्वप्रिया
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

  • गिरफ्तार संचालिकाओं पर बच्चों के साथ बर्बरता करने का आरोप
  • HC में हैबियस कॉर्पस याचिका पर आज बुधवार को सुनवाई
  • माता-पिता ने मंगलवार को दाखिल की थी बेटियों के लिए याचिका

विवादित गुरु स्वामी नित्यानंद आश्रम के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने आज बुधवार को आश्रम की दो संचालिका साधिका प्राणप्रिया और तत्वप्रिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों साधिका अहमदाबाद में नित्यानंद के आश्रम की देखरेख करती हैं.

Advertisement

नित्यानंद के आश्रम से एक दिन पहले बचाई गई 2 बच्चियों के पुलिस को दिए बयान के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. दोनों बच्चियों ने अपने बयान में कहा है कि दोनों ही साधिका (प्राणप्रिया और तत्वप्रिया) उनके साथ मारपीट करती थीं, यही नहीं उन्हें डोनेशन के लिए टॉर्चर भी करती थी.

आश्रम की संचालिका तत्वप्रिया

नित्यानंद आश्रम की दूसरी संचालिका प्राणप्रिया

2 और बच्चों को बचाया गया

पुलिस ने दोनों बच्चों के साथ और 2 बच्चों को भी रेस्क्यू किया है और चारों बच्चों के बयान एक जैसे होने के बाद पुलिस ने स्वामी नित्यानंद आश्रम की दोनों साधिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में नित्यानंद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया.

अहमदाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले में नित्यानंद के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से आश्रम चलाने और आश्रम में बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला भी दर्ज किया है. अहमदाबाद ग्रामीण के डिप्टी एसपी केटी कमारिया का कहना है कि उन पर जिस तरह की शिकायत दर्ज कराई गई है उसके तहत 365 बच्चों को जबरन कैद करने के मामले में आईपीसी की धारा 344 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

नित्यानंद की भूमिका की जांच

साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नित्यानंद की इस पूरे मामले में क्या भूमिका है. यही नहीं बच्चों का इस्तेमाल डोनेशन एकत्र करने के लिए भी किया जाता था. इनका इस्तेमाल वो किस तरह से करती थीं, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या आश्रम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर सलाह देता था, इसकी भी जांच की जा रही है.

नित्यानंद आश्रम के पास आई सोसायटी में इन बच्चों को कैद किया जाता था. पुलिस को उस घर की चाभी आश्रम की इन दोनों साधिकाओं के पास से ही बरामद हुई है और यहीं से पुलिस ने दो अन्य बच्चों को भी छुड़वाया है.

40 बच्चों के बयान दर्ज

इन दोनों बच्चों ने पुलिस को दिए बयान कहा है कि उनके साथ मारपीट की जाती थी. साथ ही आश्रम के 40 अलग-अलग बच्चों के भी बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं. यही नहीं आश्रम में जो साधिकाएं जुड़ी हुई हैं उन्हें भी डोनेशन के लिए भी टार्गेट दिया जाता है.

आश्रम की दो साधिकाओं की गिरफ्तारी से पहले एक पूर्व साधक ने कल मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट में अपनी दो बेटियों को कस्टडी में लेने के लिए हैबियस कॉर्पस याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है.

Advertisement

हालांकि शिकायत करने वाले पूर्व साधक जनार्दन शर्मा की बेटी नित्यानंदिता ने फेसबुक पेज पर बयान जारी करते हुए कहा है कि कानून जहां पर कहेगी वो वहां पर आकर अपना बयान देने को तैयार है. वो आश्रम में ही रहती है और आश्रम में ही खुश है. उनके पिता नित्यानंद का नाम उछालकर उनके आश्रम को बदनाम करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement