Advertisement

वडोदरा में मगरमच्छ ने और बनासकांठा में भालू ने किया युवक पर हमला

विश्वामित्री नदी में 200 से भी ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं जो कि बारिश के मौसम में नदी के किनारों पर अक्सर देखे जाते हैं.

मगरमच्छ के हमले में घायल युवक मगरमच्छ के हमले में घायल युवक
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

गुजरात के वडोदरा के विश्वामित्री नदी के किनारे पर मेढाद गांव के पास एक युवक सुबह जब नदी कि किनारे बैठा हुआ था उसी वक्त विश्वामित्री नदी से एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगर के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है.

दरअसल, जिस वक्त मगरमच्छ ने हमला किया था वह युवक अकेला था. मगरमच्छ ने युवक के पैर को अपने मुंह में फंसा लिया था. हालांकि किसी तरह से युवक कड़ी मेहनत के बाद अपने पैर को छु़ड़ा ले गया. बाद में युवक को वडोदरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गौरतलब है कि विश्वामित्री नदी में 200 से भी ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं जो कि बारिश के मौसम में नदी के किनारों पर अक्सर देखे जाते हैं.

Advertisement

इसी तरह बनासकांठा के दांता के एक गांव में बुधवार को एक भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हुआ है. घायल युवक वहां भेड़ बकरियां चराने के लिये गया था. उसी वक्त भालू ने इस शख्स पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि बनासकांठा के जैसोर के अभ्यारण में 200 से ज्यादा भालू रहते हैं.

 

चार दिन पहले भी एक भालू ने यहां खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर उसे घायल किया था. जो कि अक्सर यहां के इलाकों में देखा जा रहा है. भालू के हमले के बाद अब वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए कार्यवाही करना शुरू कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement