Advertisement

गुरुग्रामः पब में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद पुलिस का एक्शन, क्लब के मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार

गुरुग्राम के कासा डांजा क्लब में लड़की से छेड़छाड़ और उसके दोस्त से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने क्लब के 6 बाउंसर्स समेत मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मारपीट में युवती और उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं.

पब के बाउंसर्स मारपीट करते हुए पब के बाउंसर्स मारपीट करते हुए
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

गुरुग्राम के पब में दोस्तों के साथ पार्टी करने गई लड़की और उसके दोस्त को बाउंसर्स ने जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बाउंसर लड़की और उसके दोस्त के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही क्लब मैनेजर लोकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में युवती और उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है. घटना गुरुग्राम के कासा डांजा पब बार की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के कांसा डांजा पब बार में एक लड़की अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थी. पब पहुंचने पर वहां मौजूद बाउंसरों ने लड़की पर अश्लील फब्तियां कसी और छेड़छाड़ कर दी. लड़की का दोस्त जो किसी कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है उसने छेड़छाड़ का विरोध किया. बाउंसर और युवक के बीच गहमागहमी होने लगी. इस बीच पब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसरों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा. लड़की और उसके दोस्त युवक को बचाने के लिए गए तो बाउंसरों ने उनके साथ भी मारपीट की. 

आरोप है कि लड़की औऱ उसके दोस्तों संग जब पब के बाउंसर मारपीट कर रहे थे, तब पब प्रबंधन की ओर से कोई उन्हें बचाने भी नहीं आया. बाउंसरों ने युवक को इतना पीटा कि उसके मुंह से खून तक निकल आया और युवक के सिर में गंभीर चोट आई हैं. 

Advertisement

इस मारपीट की घटना के बाद पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों ने उद्योग विहार थाने में कांसा डांजा पब बार प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को मारपीट का वीडियो भी उपलब्ध कराया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बाउंसर सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 324, 354A, 379A, 506 के तहत FIR दर्ज की है. आरोप है कि बाउंसर्स ने उनसे नकदी भी छीन ली थी.

वहीं कासा डांजा क्लब की ओर से कहा गया है कि लड़का और लड़की अपने कुछ साथियों के साथ क्लब में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मना करने पर कहासुनी होने लगी. क्लब की ओर से कहा गया है कि सीसीटीवी भी जारी किए जाएंगे, इसमें शिकायतकर्ता बाउंसर्स के साथ उलझता हुआ नजर आ रहा है. कासा डांजा ने दावा किया है कि उनके बाउंसर्स द्वारा छेड़खानी नहीं की गई है. मारपीट कर रहे बाउंसर्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं क्लब का आरोप है कि मारपीट में दिख रहा डंडा भी लड़के और उसके साथी लाए थे, ये उनकी साजिश थी कि क्लब मे हंगामा करना है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement