Advertisement

मानेसर प्लॉट आवंटन मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्लॉट आवंटन मामले में पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, हुड्डा से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.

सीबीआई ने की हुड्डा से पूछताछ सीबीआई ने की हुड्डा से पूछताछ
आतिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से प्लॉट आवंटन मामले में पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, हुड्डा से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कई शहरों में ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी मानेसर प्लॉट आवंटन के केस में की गई थी. हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर, चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.

Advertisement

20 जगहों पर एक साथ छापेमारी
सीबीआई के अधिकारियों की टीम ने सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी थी. हुड्डा के रोहतक आवास पर सीबीआई की रेड में करीब दर्जन से ज्यादा सीबीआई के अधिकारी शामिल थे. रोहतक, दिल्ली, पंचकुला, मानेसर, गुड़गांव और चंडीगढ समेत बीस जगहों पर सीबीआई की एक साथ छापे पड़े थे.

2015 में दर्ज किया गया था केस
सितम्बर 2015 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मानेसर प्लांट के लिये जमीन की धांधली में केस दर्ज किया था. रेड अभी भी चल रही है.

क्या है पूरा मामला?
हुड्डा सरकार के समय मानेसर के तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेच दी थी, जिसके बाद अधिग्रहण में धांधली का आरोप लगने के बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया. जमीन अधिग्रहण की पूरी प्रकिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में की गई थी. पहले गुड़गांव पुलिस ने दर्ज किया था मामला बाद में सरकार ने सीबीआई को केस सौंप दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement