Advertisement

हरियाणा में अब बच्चे जपेंगे गायत्री मंत्र, बनेगा स्कूली सिलेबस का हिस्सा

इससे पहले हरियाणा में गीता के श्लोकों को कई क्लासों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं श्रीमद भगवद गीता को स्कूल के सिलेबस का हिस्सा बनाने के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि स्कूलों में योगा को भी अनिवार्य किया जाएगा. अब सरकार का यह फैसला गायत्री मंत्र स्कूल शुरू होने से पहले प्रार्थना सभा में गाया जाएगा तो वहीं स्कूल के पाठ्यक्रम का भी हिस्सा होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़ ,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य सरकार कभी गाय, कभी गीता को लेकर चर्चा में रही. अब 5 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में हरियाणा सरकार एक प्रस्ताव लेकर आ रही है. इसके बाद हरियाणा के तमाम स्कूलों में गायत्री मंत्र को स्कूल के सिलेबस और प्रार्थना का अनिवार्य हिस्सा बनाया जाएगा.

इससे पहले हरियाणा में गीता के श्लोकों को कई क्लासों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं श्रीमद् भगवद् गीता को स्कूल के सिलेबस का हिस्सा बनाने के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि स्कूलों में योगा को भी अनिवार्य किया जाएगा. अब सरकार के इस फैसले के बाद गायत्री मंत्र स्कूल शुरू होने से पहले प्रार्थना सभा में गाया जाएगा, तो वहीं स्कूल के पाठ्यक्रम का भी हिस्सा होगा. हालांकि सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है कि गायत्री मंत्र को किस कक्षा से पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा.

Advertisement

इतना तय है कि आगामी विधानसभा सत्र के तुरंत बाद गायत्री मंत्र को लेकर हरियाणा सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसके बाद से गायत्री मंत्र अनिवार्य बन जाएगा.

दूसरी तरफ जब हरियाणा के शिक्षा मंत्री से यह बात पूछी गई कि अभी भी कई जगहों पर वंदे मातरम और राष्ट्रगान को लेकर विवाद खड़े हो जाते हैं तो हरियाणा के मेवात इलाके में आखिर किस तरीके से गायत्री मंत्र को सरकार लागू करवाएगी? इस पर शिक्षा मंत्री का कहना था कि हरियाणा में इस तरह की कोई समस्या नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement