Advertisement

मानसरोवर यात्रा पर 4 दिन तक फंसी IAS अधिकारी रेनू घर लौटीं

रेनू फुलिया ने बताया कि जब कैलाश मानसरोवर के दर्शन के बाद वे लोग वापस आने लगे तो मौसम इतना खराब हुआ कि उन्हें वापसी के लिए कोई भी साधन नहीं मिला.

आईएएस अधिकारी रेनू फुलिया आईएएस अधिकारी रेनू फुलिया
जावेद अख़्तर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

नेपाल में कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गईं हरियाणा की आईएएस अधिकारी रेनू फुलिया कई दिन खराब मौसम में फंसे रहने के बाद आखिरकार पंचकूला अपने घर वापस लौट आई हैं. रेनू फुलिया ने यहां लौटकर अपनी आपबीती सुनाई.

दरअसल, कैलाश मानसरोवर की यात्रा में गए श्रद्धालुओं को कई दिन तक खराब मौसम के कारण फंसे रहना पड़ा और उस दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रेनू फुलिया भी खराब मौसम के चलते फंसी हुई थीं.

Advertisement

पंचकूला में रेनू फुलिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि जब कैलाश मानसरोवर के दर्शन के बाद वापस आने लगे तो मौसम इतना खराब हो गया कि कोई भी साधन वापसी के लिए उन्हें नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों व विदेशों से आए हुए श्रद्धालु भी करीब 4 दिनों तक खराब मौसम की मार झेलते रहे.

रेणु फुलिया ने बताया इस दौरान उनके ग्रुप में कई लोग बीमार भी हुए. उन्होंने बताया, 'जिस जगह हम लोग फंसे हुए थे, वहां पर रहने के लिए छोटे-छोटे कमरे थे और एक बिस्तर पर ही कई लोगों ने सोते हुए अपना वक्त गुजारा.'

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने उनको निकालने के लिए नेपाल में भारतीय दूतावास से संपर्क किया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्देश के बाद हरियाणा आईएएस अधिकारी रेनू पुलिया अपने घर वापस लौट पाईं. रेनू ने बताया कि इन 4 दिनों में स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिला, लेकिन लोगों को सांस लेने में मुश्किल आ रही थी और कई श्रद्धालुओं की नाक से खून भी बहने लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement