Advertisement

भूपेंद्र बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो हरियाणा में सबसे सस्ता बिकेगा पेट्रोल

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी की इस सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग परेशान है. उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए पूछा आप बताइए अच्छे दिन आए या चले गए?

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
देवांग दुबे गौतम/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को मेवात के पुनहाना में एक रैली की. रैली में हुड्डा हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे. जनक्रांति यात्रा के तीसरे चरण में हुड्डा ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू कराए गए कामों के फीते काटना ही इस सरकार की एकमात्र उपलब्धि है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा देकर सत्ता में आई बीजेपी की इस सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग परेशान है. उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए पूछा आप बताइए अच्छे दिन आए या चले गए?

युवाओं के लिए रैली में ऐलान करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं से नौकरियों के लिए आवेदन करते समय कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बीजेपी को रोकने के लिए इनेलो की चाल समझना जरूरी, इनेलो पहले भी बीजेपी के साथ थी, आज भी है, आगे भी रहेगी.

हुड्डा ने घोषणा की कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट आधा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में डीजल पर वैट 8.24 प्रतिशत था, जिसे इस सरकार ने बढ़ाकर 17.50 प्रतिशत कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा में पहले की तरह पेट्रोलियम पदार्थ देशभर में सबसे सस्ते हो जाएंगे.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह से लोगों का पसीना निकाला है, सत्ता आने पर हम बीजेपी से एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे. किसी वक्त एक कर्मचारी को प्रताड़ित करने के लिए मेवात भेजा जाता रहा है.  मेरा आपसे वादा है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार आने के बाद यहां इस कदर विकास किया जाएगा कि कर्मचारी खुद मेवात की नियुक्ति मांगेंगे.  

बिजली और पानी के संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ना बिजली है और ना ही पानी है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. उनकी सरकार के समय बिजली की कमी को पूरा करने के लिये चार नए थर्मल प्लांट लगाए. इस सरकार ने एक यूनिट भी नई बिजली पैदा नहीं की. सरकार कहती है कि उसके पास बिजली सरप्लस है, जनता कहती है कि बिजली कटने  से जीना दूभर हो गया है. उन्होंने जनता से फिर पूछा कि क्या आपको पूरी बिजली मिलती है? जनता से फिर आवाज़ आई नहीं मिलती है.

इनलो पर भी किया हमला

पूर्व मुख्यमंत्री ने ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) पर भी आरोप आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो बिजली के मीटर उखाड़ के तालाब में फेंक देंगे. ये वही पार्टी है जिसने 1999 से पूर्व प्रदेश की जनता के सामने वादा किया था कि यदि इनेलो की सरकार बन गई तो हरियाणा में ‘न मीटर रहेगा, न मीटर रीडर रहेगा'. लेकिन सत्ता में आने के बाद इनेलो पार्टी न केवल अपना वादा भूल गयी, बल्कि बिजली बिल माफी की मांग कर रहे भोले-भाले लोगों को कंडेला और गुलकनी में गोलियों से भून दिया.  इनेलो के छलावे से पीड़ित जनता के घावों पर मरहम लगाने के लिये उन्होंने 2005 में कांग्रेस की सरकार बनने पर 1600 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ किए.

Advertisement

इनेलो द्वारा SYL के मुद्दे पर चलाए जा रहे जेल भरो आंदोलन को बीजेपी  के साथ नूराकुश्ती बताते हुए हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि "देखो इनेलो की नकली लड़ाई - नकली गिरफ्तारी - नकली रिहाई".

उन्होंने पूछा क्या इनेलो नेता बताएंगे कि उनका एक भी कार्यकर्ता या नेता एक दिन भी किसी जेल में रहा है? लिस्ट की गिरफ्तारी हो जाती है और लिस्ट की ही रिहाई हो जाती है.  उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी के सांसदों ने ना केवल प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी का समर्थन किया बल्कि राष्ट्रपति चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार का साथ दिया. इसलिए बीजेपी को सत्ता से बहार करने के  लिए इनेलो को रोकना भी जरूरी है.

हुड्डा का कहना है कि  जिस हरियाणा में अपराधी घुसने से खौफ़ खाते थे, वो आज अपराध में नंबर वन हो गया है. मौजूदा सरकार अपराध और अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है. ‘बेटी बचाओ’ का नारा लगाने वाले बीजेपी राज में भारत महिलाओं के लिये सबसे खतरनाक देश बन चुका है.  यहां तक अफगानिस्तान और सीरिया भी भारत से नीचे हैं. ये बात हाल में आई थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की रिपोर्ट में साफतौर से कही गई है. इतना ही नहीं गोवा में बीजेपी की सरकार है और गोवा के एक मंत्री ने कहा कि ‘हम गोवा को किसी भी कीमत पर हरियाणा नहीं बनने देंगे.’

Advertisement

हुड्डा ने ये घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये महीना कर दी जाएगा तथा पिछली बार की तरह किसानों तथा गरीबों के सहकारी बैंकों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement