Advertisement

जेबीटी घोटाला: चौटाला का पैरोल रद्द, तुरंत समर्पण करने का आदेश

हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले में दोषी करार दिए गए इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओपी चौटाला का पैरोल दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर तुरंत समर्पण करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने चौटाला को स्वास्थ्य कारणों के चलते 3 हफ्ते का पैरोल दिया था कोर्ट ने चौटाला को स्वास्थ्य कारणों के चलते 3 हफ्ते का पैरोल दिया था
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

हरियाणा में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले में दोषी करार दिए गए इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओपी चौटाला का पैरोल दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द कर तुरंत समर्पण करने का आदेश दिया है.

इससे पहले कोर्ट ने चौटाला को स्वास्थ्य कारणों के चलते 6 फरवरी को 3 हफ्ते का पैरोल दिया था. इस बीच जेबीटी घोटाले के ही एक अन्य दोषी ने कोर्ट से शिकायत की थी कि चौटाला पैरोल का इस्तेमाल इलाज़ के लिए नहींस बल्कि रैलियां और कार्यकर्ताओं से मिलने-जुलने के लिए कर रहे हैं. उसने इन दावों की पुष्टि के लिए अखबारों की कटिंग भी हाईकोर्ट को दी थी. इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जस्टिस विपिन सांघी ने चौटाला का पैरोल रद्द करने के साथ जेल अधिकारियों से मिले तीन हफ्ते के अवकाश को भी रद्द कर दिया.

Advertisement

बता दें कि 1999- 2000 में हुए इस भर्ती घोटाले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय सिंह चौटाला सहित दस लोगों को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा मामले के एक दोषी पुष्करमल वर्मा को पांच साल कैद तथा 44 अन्य को चार-चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इस फैसले को ओपी चौटाला समेत कई दोषियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां कोर्ट ने चौटाला को राहत देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद चौटाला सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली और सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 साल की उनकी सजा बरकरार रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement