Advertisement

हुड्डा के पूर्व सलाहकार वीरेंद्र सिंह गिरफ्तार

बीते मंगलवार को रोहतक कोर्ट ने वीरेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ब्रजेश मिश्र
  • रोहतक,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

जाट आरक्षण आंदोलन के समय हिंसा भड़काने और भीड़ को उकसाने के आरोप में फंसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया. हालांकि रोहतक के एसपी ने दावा किया है कि वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

वीरेंद्र सिंह की ओर से जानकारी दी गई थी कि उन्होंने रोहतक में एसआईटी के सामने सरेंडर किया है. जिस पर रोहतक के एसपी ने वीरेंद्र सिंह के सरेंडर से इनकार किया. उन्होंने कहा कि सरेंडर कोर्ट के सामने होते हैं, प्रो. वीरेंद्र सिंह को बाकायदा गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इसके पहले, बीते मंगलवार को रोहतक कोर्ट ने वीरेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. रोहतक पुलिस ने हुड्डा के करीबी वीरेंद्र और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ राजद्रोह के आरोप में 24 फरवरी को मामला दर्ज किया था.

सामने आई थी ऑडियो क्लिप
बता दें कि जाट आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर 90 सेंकेंड का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वीरेंद्र कांग्रेस नेता मान सिंह के साथ बातचीत करते हुए सुने गए. दोनों जाट आंदोलन के दौरान कथित रूप से हिंसा भड़काने की बात कर रहे थे.

वीरेंद्र सिंह और मान सिंह के खिलाफ धारा 124-ए (राजद्रोह), धारा 120-बी (साजिश), धारा 153-ए (वर्गों के बीच वैमनस्यता फैलाना), आदि समेत आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत रोहतक में एफआईआर दर्ज की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement