Advertisement

सुरेश प्रभु ने शुरू की पलवल-असावटी के बीच चौथी रेल लाइन

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरियाणा के पलवल में पलवल-असावटी चौथी रेल लाइन की शुरुआत की. इसके अलावा इस मौके पर आधुनिक रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली, 2 नए प्लेटफॉर्म, पलवल स्टेशन पर एलईडी लाइटों का भी रेल मंत्री ने उद्घाटन किया.

रेल लाइन का उद्धाटन करते सुरेश प्रभु रेल लाइन का उद्धाटन करते सुरेश प्रभु
सिद्धार्थ तिवारी
  • हरियाणा,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हरियाणा के पलवल में पलवल-असावटी चौथी रेल लाइन की शुरुआत की. इसके अलावा इस मौके पर आधुनिक रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली, 2 नए प्लेटफॉर्म, पलवल स्टेशन पर एलईडी लाइटों का भी रेल मंत्री ने उद्घाटन किया.

33.5 कि.मी. लंबी चौथी लाइन (कुल परियोजना लागत रुपये 286 करोड़) के निर्माण का मुख्य उद्देश्य, दिल्ली और मथुरा के बीच रेल यातायात की बाधाओं को दूर कर सुगम रेल यातायात उपलब्ध कराना है. उत्तर रेलवे ने इस खंड पर उच्च परिचालन क्षमताओं एवं सुगमता प्राप्त करने हेतु यातायात सुविधाओं और यार्ड रिमॉडलिंग सुविधाओं के उन्नयन का कार्य आरम्भ किया है. पलवल और असावटी के बीच 10 कि.मी. लम्बी रेल लाइन से इन स्टेशनों पर नए पैनल भवन में नए सिगनलिंग पैनल का संस्थापन जरूरी था. दोनों स्टेशनों पर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट रूट रिले इंटरलॉकिंग की शुरूआत की गई है. अन्य पांच स्थानों पियाला और अन्य रेलवे स्टेशन जैसे कि बल्लभगढ़, फरीदाबाद टाउन, फरीदाबाद एवं तुगलकाबाद जं. केबिन में आर.आर. केबिन की भी शुरूआत की गई है.

Advertisement

इसके अलावा उत्तर रेलवे द्वारा अन्य उन्नयन कार्यों का भी काम किया जा रहा है, जिसमें बेहतर स्टेंडिंग कक्ष के साथ विभिन्न लाइनों की लम्बाई में वृद्धि करना तथा शंटिंग नेक की व्यवस्था करना है. जिससे मुख्य लाइन से दूर शंटिंग हो सके और समय अंतराल में कमी होने से परिचालन में आसानी हो सके.

पलवल में आर.आर.आई. पैनल युक्त स्टेशन भवन के निर्माण के अलावा निर्माण से संबंधित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कामों में गुड्स शेड तक एप्रोच रोड का विकास, स्टेशन के इर्द-गिर्द परिसंचारी क्षेत्र में सुधार, स्टाफ क्वाटरों का निर्माण, 2 नए आईलैंड प्लेटफॉर्म आदि शामिल है. जिस पर  11.08 करोड़ रुपये की लागत आई है. सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा के लिए रेलवे द्वारा पलवल में समपार संख्या 566 के स्थान पर उपरिगामी पथ का निर्माण किया गया है जिसमें 25 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें रेलवे का योगदान 8 करोड़ रुपये और राज्य सरकार का योगदान 17 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इस असवर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल के ढांचे को मजबूत करने तथा क्षमता उन्नयन करने से न केवल यह भविष्य में बड़ा गेम चेंजर साबित होगा बल्कि इससे रेल जैसे बड़े संगठन की प्रगति होने के साथ ही साथ यह कई मायनों में राष्ट्र की प्रगति में भी सहायक सिद्ध होगा.

इस मौके पर कृष्ण पाल गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार, पुरषोत्तम रूपाला, कृषि एवं किसान कल्याण तथा पंचायती राज, राज्य मंत्री, भारत सरकार तथा चमेली देवी, चेयरमैन, जिला परिषद, पलवल भी उपस्थित रहे. महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे, ए.के. पूठिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण, उत्तर रेलवे, जगदीप राय, मंडल रेल प्रबन्धक, दिल्ली, अरुण अरोड़ा सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement