Advertisement

1 अक्टूबर से उत्तर रेलवे में 66 गाड़ियों के समय में होगा बदलाव

उत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल में नौ नई जोड़ी रेलगाड़ियों (तेजस, हमसफर और अंत्योदय) का आरम्भ करने का ऐलान किया है. इसके अलावा नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक विस्तार दे दिया गया है.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेलमंत्री सुरेश प्रभु
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 AM IST

1 अक्टूबर से रेलवे नया टाइम टेबल लागू कर रहा है. लिहाजा अब जब गाड़ी पकड़ने के लिए निकलें तो समय का पता कर लें. नई दिल्ली समेत उत्तर रेलवे के तमाम स्टेशनों पर नया टाइम टेबल 1 तारीख से लागू हो जाएगा.

नए टाइम टेबल की बात करें तो उत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल में नौ नई जोड़ी रेलगाड़ियों (तेजस, हमसफर और अंत्योदय) का आरम्भ करने का ऐलान किया है. इसके अलावा नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक विस्तार दे दिया गया है. 7 जोड़ी रेलगाड़ियों का री-नम्बर कर दिया गया है.

Advertisement

टाइम टेबल में हुए ये बदलाव हुए
नए टाइम टेबल के मुताबिक उत्तर रेलवे में चार जोड़ी रेलगाड़ियों के चलने के दिन में परिवर्तन किया गया है. 26 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. 40 रेलगाड़ियों के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है. फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को मिलाकर सिंगल रेलगाड़ी के साथ फैजाबाद तथा सहारनपुर के बीच चलाया जाएगा.

1 अक्टूबर 2016 से लागू नई समय सारणी में बजट में घोषित तेजस, हमसफर तथा अंत्योदय ट्रेनों के रूट की घोषणा कर दी गई है और आने-जाने का समय भी तय कर दिया गया है. हालांकि अभी इन गाड़ियों को चलाने की तारीख घोषित नहीं की गई है.

उत्तर रेलवे में चलने जा रही तेजस ट्रेन के बारे में जानकारी

1. नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में 6 दिन तेजस

Advertisement

2. लखनऊ जं0 तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में 6 दिन तेजस

उत्तर रेलवे में चलने जा रही हमसफर एक्सप्रेस के बारे में जानकारी

1. सियालदह तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस

2. गोरखपुर तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्रै-साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस

3. दुर्ग तथा हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस

4. तिरूपति तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे में चलने जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस के बारे में जानकारी

1. दरभंगा तथा जलंधर सिटी के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस

2. बिलासपुर तथा फिरोजपुर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस

3. बांद्रा टर्मिनस तथा गोरखपुर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement