Advertisement

RTI का जवाब देने के लिए जेल प्रशासन को चाहिए राम रहीम की 'इजाजत'

कपूर जेल प्रशासन की ओर से गुरमीत को चिट्ठी लिखकर सहमति/असहमति मांगने के कदम से संतुष्ट नहीं हैं. कपूर ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत सार्वजनिक हित की सूचना जारी किए जाने में अड़ंगे लगाए जा रहे हैं.

गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम
खुशदीप सहगल
  • सोनीपत,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

दो साध्वियों से रेप के जुर्म में गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है. एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेल में गुरमीत को मिल रही सुविधाओं को लेकर जेल प्रशासन से आरटीआई के जरिए जवाब मांगा है. लेकिन इस आरटीआई का जवाब देने के लिए जेल प्रशासन को पहले गुरमीत की ‘इजाजत’ चाहिए. जेल प्रशासन ने गुरमीत से बाकायदा चिट्ठी के जरिए 7 दिन में सहमति/असहमति मांगी है. जेल प्रशासन की ओर से इस चिट्ठी की एक प्रति आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर को भेजी गई है.  

Advertisement

पानीपत के समालखा के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट कपूर ने आरटीआई में सुनारिया जेल के अधीक्षक से पूछा था कि गुरमीत को किस श्रेणी की सुविधाएं प्राप्त हैं? उसे खाने में क्या-क्या दिया जाता है? खाने पर खर्च राशि कितनी है? जेल में उसे क्या काम दिया गया है? जेल प्रशासन ने उसे कितने बर्तन, कपड़े, बिस्तर, ड्रेस, कुर्सी, बेड या फर्नीचर दिया है?

आरटीआई में गुरमीत की शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी सवाल पूछा गया है. आरटीआई एक्टिविस्ट कपूर का कहना है कि जो सूचनाएं मांगी गई हैं, वो सभी जेल प्रशासन के रिकॉर्ड में हैं और इन्हें देने पर किसी तरह की पाबंदी भी नहीं है.

कपूर जेल प्रशासन की ओर से गुरमीत को चिट्ठी लिखकर सहमति/असहमति मांगने के कदम से संतुष्ट नहीं हैं. कपूर ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत सार्वजनिक हित की सूचना जारी किए जाने में अड़ंगे लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

कपूर ने कहा कि एक तरफ हरियाणा के जेल मंत्री और डीजीपी ये कहते हैं कि गुरमीत को जेल में कोई विशेष सुविधाएं नहीं दी जा रहीं और दूसरी तरफ आरटीआई के जरिए सामान्य सूचनाएं देने से भी बचा जा रहा है.

आरटीआई एक्टिविस्ट कपूर ने कहा कि जेल जनता के पैसे से चल रही हैं इसलिए जनता को इन सवालों के जवाब जानने का हक है. कपूर के मुताबिक उन्होंने गुरमीत से जुड़ी कोई ऐसी निजी सूचनाएं नहीं मांगी कि उसकी बैंक डिटेल्स क्या है या प्रॉपर्टी कितनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement