Advertisement

मांगें मानने के बाद आज रेवाड़ी में छात्राओं से मिलने पहुंचेंगे खट्टर

लगभग एक हफ्ते तक अनशन पर बैठने वालीं छात्राओं की मांग के आगे झुकने के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को रेवाड़ी उनसे मिलने पहुंचेंगे. वह शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.

रेवाड़ी पहुंचेंगे खट्टर रेवाड़ी पहुंचेंगे खट्टर
आशुतोष मिश्रा
  • रेवाड़ी,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

लगभग एक हफ्ते तक अनशन पर बैठने वालीं छात्राओं की मांग के आगे झुकने के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को रेवाड़ी उनसे मिलने पहुंचेंगे. वह शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.

इससे पहले आजतक की खबर का बड़ा असर हुआ. आज तक से बात करते हुए गोठड़ा के सरपंच ने कहा कि जिला अफसर गांव में आये थे, उन्होंने भरोसा दिलाया है. अब स्कूल में 11वीं और 12वीं के लिए एडमिशन शुरू हो गये हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी स्कूल के लिए नई प्रिंसिपल नहीं आये हैं, जो अभी प्रिंसिपल हैं उन्हें ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अभी तक 18 छात्राओं को टीसी मिल गई है, जिसके बाद वह हाई ऐजुकेशन के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

Advertisement

सरकार ने मानी थी बात
हरियाणा के रेवाड़ी में भूख हड़ताल कर रहीं छात्राओं की मांग के आगे सरकार झुक गई थी. मनोहर लाल खट्टर सरकार ने छात्राओं की मांग मानते हुए स्कूल के अपग्रेडेशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद एक हफ्ते से अनशन कर रहीं छात्राओं ने हड़ताल खत्म कर दी थी. करीब 80 से ज्यादा छात्राएं धरने पर बैठी हई थीं. जिनमें 13 लड़कियां आमरण अनशन पर थीं. बुधवार को हरियाणा सरकार ने उनकी मांग को मान लिया और स्कूल के अपग्रेडेशन का आदेश जारी कर दिया.

भीषण गर्मी के बीच भूख हड़ताल कर रहीं छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी थी.बुधवार को तीन छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित करार दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो इन छात्राओं से अपील करते हैं कि वह राजनीति के चक्कर में ना पड़ें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल अपग्रेडेशन का काम एक प्रोसेस के तहत होगा.

Advertisement

अनशन पर क्यों थी छात्राएं?
रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहिना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते तक अनशन पर थी. इनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके.

छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है. ये स्कूल इनके गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है. छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. गांव के सरपंच सुरेश चौहान का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले शोहदे किस्म के लड़के इतने शातिर हैं कि हेलमेट पहने रखते हैं, जिससे कि उनकी पहचान ना हो सके.

लड़कियों ने अपनी परेशानी घरवालों के साथ ही सरपंच को भी बताई. घरवालों ने तो लड़कियों को यहां तक कह दिया कि स्कूल छोड़ दो. वहीं सरपंच ने मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने उठाया लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार इन लड़कियों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement