Advertisement

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: सुनवाई के दौरान 5 घंटे में वर्णिका कुंडु से पूछे गए 500 सवाल

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में सुनवाई के दौरान पीड़िता वर्णिका कुंडु से करीब पांच घंटे में 500 सवाल पूछे गए. बचाव पक्ष ने वर्णिका के दिए बयान पर सवाल उठाया है और आरोप लगाया कि शिकायत में वर्णिका के फर्जी हस्ताक्षर हैं.

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस
सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

चंडीगढ़ के हाई प्रोफाइल स्टॉकिंग केस में सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीरेंद्र कुंडु की बेटी वर्णिका कुंडु से करीब पांच घंटे में 500 सवाल पूछे गए. इस मामले में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला मुख्य आरोपी है.

इस सवाल-जवाब के दौरान वर्णिका ने बताया कि घटना से एक दिन पहले यानी 3 अगस्त को उनकी कार खराब हो गई थी और अगले दिन वर्णिका सेक्टर 8 से रात 11.15 बजे अपनी कार लेने पहुंची. आरोप है कि इसके एक घंटे बाद विकास बराला और उसके दोस्त ने वर्णिका की कार का पीछा किया.

Advertisement

बचाव पक्ष का आरोप

बचाव पक्ष के वकील रवींद्र पंडित ने दावा किया कि घटना से एक घंटे पहले वर्णिका के मोबाइल टॉवर का लोकेशन रोपड़ जिले के फतेहपुर गांव, चमकौर साहिब पाया गया था. जबकि वर्णिका ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वो रोपड़ में नहीं थी.

सूत्रों के मुताबिक अपनी बात साबित करने के लिए बचाव पक्ष ने वर्णिका के दिए बयान पर सवाल उठाया. बचाव पक्ष की ओर से आरोप लगाया कि वर्णिका के अंकल और पिता ने शिकायत लिखी और वर्णिका के हस्ताक्षर भी फर्जी थे. बता दें कि बचाव पक्ष के वकील रवींद्र पंडित ने अपने नोट्स उर्दू में तैयार किए थे, इसका मतलब है कि वर्णिका के वकील मनु कक्कड़ उसे नहीं पढ़ सकते थे.

वर्णिका से पूछे गए कुछ सवाल-

1. आपका पसंदीदा संगीत?

Advertisement

2. आप किस तरह का संगीत सुनना और चलाना पसंद करती हैं?

3. क्या आपको जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी है?

4. आपने पीसीआर को कब कॉल किया?

5. क्या आपने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया?

7. FIR दर्ज होते समय थाने में आप और आपके पिता के साथ कोई वकील मौजूद था या नहीं?

8. आपने बयान देते वक्त या फिर पीसीआर को किडनैपिंग की बात बताई थी?

ये है मामला?

4 अगस्त की रात करीब 12 बजे चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका अपनी कार से जा रही थी. तभी कार सवार दो लड़कों ने उसका पीछा किया. उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोकने की कोशिश की और कार के शीशे पर हाथ मारे. वर्णिका ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और तभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement