Advertisement

चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस: विकास बराला को बचाने के लिए फेसबुक पर कैंपेन, वर्णिका को बताया झूठा

वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला और उसका दोस्त आशीष पुलिस रिमांड में हैं. एक ओर लोग वर्णिका के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, तो वहीं अब विकास बराला और आशीष को बचाने के लिए भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है.

विकास बराला और आशीष को बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिम विकास बराला और आशीष को बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिम
राहुल सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला और उसका दोस्त आशीष पुलिस रिमांड में हैं. एक ओर लोग वर्णिका के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, तो वहीं अब विकास बराला और आशीष को बचाने के लिए भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है.

विकास बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है. विकास और उसके दोस्त आशीष पर आरोप है कि उन्होंने चंडीगढ़ में 5 अगस्त की रात वर्णिका कुंडू नाम की लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसे अगवा करने की कोशिश की. IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

शुरूआत में तो विकास पर संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जब पुलिस को विकास के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने विकास और उसके दोस्त पर लगी संगीन धाराएं हटा लीं और अगले दिन विकास और आशीष को पुलिस स्टेशन से ही जमानत दे दी गई. इसके बाद इस मामले ने खासा तूल पकड़ लिया.

आरोप सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता के बेटे पर लगा था तो जाहिर सी बात है राजनीति तो इस मुद्दे पर गर्मानी ही थी. मामला मीडिया से सोशल मीडिया तक पर छा गया. देश भर से लोग वर्णिका के लिए इंसाफ की मांग करने लगे. इस मामले में विकास बराला को मुसीबत में फंसता देख अब उसके दोस्तों ने फेसबुक पर उसे बचाने के लिए मुहिम छेड़ दी है.

Advertisement

इन लोगों ने 'जस्टिस फॉर विकास बराला' नाम से एक फेसबुक पेज बनाया है, जिसमें विकास बराला को बेगुनाह साबित करने की तमाम दलीलें दी जा रहीं हैं. इस पेज पर लिखा जा रहा है कि विकास बराला को सिर्फ इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि वो एक रसूखदार व्यक्ति का बेटा है. वहीं इस पेज पर पीड़ित लड़की वर्णिका को ही कसूरवार ठहराया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर उठ रही दलीलों पर गौर करें तो वर्णिका पर आरोप लगाया जा रहा है कि उस रात वर्णिका विकास की कार को टक्कर मारकर भाग रही थी. विकास ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया तो उसने विकास और आशीष पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा दिया. बताते चलें कि यह पेज 9 अगस्त को बनाया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement