Advertisement

हरियाणा में ईसाई महिला को मौत के बाद भी नसीब नहीं हुई दो गज जमीन

शव को मजबूर होकर घर के आंगन में दफनाने जा रहे परिवार का लोगों ने घेराव किया, तो बाद में पंचायत की ओर से उपलब्ध कराई गई जमीन पर दफनाने के दौरान पड़ोसी गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. अंत में मजबूर परिजन महिला का शव लेकर कहीं और चले गए.

पंचायत ने जमीन उपलब्ध कराई तो दफनाने के दौरान पड़ोसी गांव के लोगों ने किया हंगामा पंचायत ने जमीन उपलब्ध कराई तो दफनाने के दौरान पड़ोसी गांव के लोगों ने किया हंगामा
aajtak.in
  • यमुनानगर,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • लोगों ने किया परिजनों का घेराव, पहुंची पुलिस
  • विवाद बढ़ने पर शव लेकर परिजन गए कहीं और

हरियाणा के यमुनानगर में ईसाई धर्म को मानने वाली एक महिला को मरने के बाद दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो सकी. शव को मजबूर होकर घर के आंगन में दफनाने जा रहे परिवार का लोगों ने घेराव किया, तो बाद में पंचायत की ओर से उपलब्ध कराई गई जमीन पर दफनाने के दौरान पड़ोसी गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. अंत में मजबूर परिजन महिला का शव लेकर कहीं और चले गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गांव में ईसाई समुदाय के लिए कब्र की जमीन नहीं है. ईसाई धर्म को मानने वाली एक बुजुर्ग महिला का निधन होने पर चंडीगढ़ में रहने वाली उसकी बेटियां पहुंचीं. बेटियों ने कब्र के लिए जमीन नहीं होने के कारण शव को घर के आंगन में ही दफनाने का निर्णय लिया. इसके लिए कब्र भी खुदवा दी. कब्र की खुदाई पर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध करते हुए परिजनों का घेराव कर दिया.

यह भी पढ़ें- ईसाई रीति से होने वाला था महिला का अंतिम संस्कार, गिरिराज ने परिवार को मनाया

इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और हस्तक्षेप कर पंचायत की तरफ से कब्र के लिए जमीन दिलवाई. ग्राम पंचायत की ओर से मिली जमीन पर पहुंचकर परिजन शव दफनाने लगे, तो पड़ोसी गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल ने बदल दिए दो शव, परिजनों ने लेने से किया इनकार

शव लेकर इधर-उधर भटकते परिजन वहां भी हंगामा होने पर आजिज आकर शव लेकर जगधारी चले गए. पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप करने के बाद भी महिला को दफन करने के लिए यमुनानगर में दो गज जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

(यमुनानगर से आशीष शर्मा का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement