Advertisement

शिमला: फिर जंगल में आग, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

उतराखंड और जम्मू कश्मीर के बाद अब हिमाचल के जंगलों में भी एक बार फिर आग लगी है. राजधानी शिमला के करीब तारादेवी के पास जंगलों में बुधवार सुबह से ही भयानक आग का मंजर देखने को मिल रहा है

अमित कुमार दुबे/सतेंदर चौहान
  • शिमला,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

उतराखंड और जम्मू कश्मीर के बाद अब हिमाचल के जंगलों में भी एक बार फिर आग लगी है. राजधानी शिमला के करीब तारादेवी के पास जंगलों में बुधवार सुबह से ही भयानक आग का मंजर देखने को मिल रहा है. आग कई एकड़ में फैल गई है और प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. हालांकि इस साल मई के शुरुआत में ही सूबे के जंगलों में आगजनी से पहले ही करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है.

Advertisement

जंगल में आग से हड़कंप
राज्य सरकार इस बावत यही दावा कर रही है कि आगजनी की घटनाओं पर मुस्तैदी बरती जाएगी और सूबे में फायर वाचर की तैनाती से जंगलों में आगजनी का तुरंत पता चल जाएगा. लेकिन हिमाचल के जंगलों में आगजनी एक बार फिर शुरू हो चुकी है और मौसम विभाग पहले ही आशंका जता चुका है की आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.

आग पर काबू पाना बड़ी चुनौती
ऐसे में अब जंगलों में लगी आग पर काबू पाना प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. फिलहाल आग शिमला के जंगलों में भयानक रूप ले रही है और अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी जे सी शर्मा की माने तो हालात अभी काबू में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement