Advertisement

5 साल में वीरभद्र के बेटे की संपत्ति 1 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन इसके पहले ही वो अपनी संपत्ति को लेकर विवादों में हैं.

विक्रमादित्य सिंह. विक्रमादित्य सिंह.
आदित्य बिड़वई
  • शिमला.,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन इसके पहले ही वो अपनी संपत्ति को लेकर विवादों में हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने अपनी संपत्ति 84 करोड़ रुपये बताई है. जबकि 2012 में उनकी संपत्ति वीरभद्र ने 1.19 करोड़ रुपये बताई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रमादित्य इस बार शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है उसमें उन्होंने अपनी चल संपत्ति 4.5 करोड़ रुपये, जबकि अचल संपत्ति 79.82 करोड़ बताई है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केवल पांच साल में विक्रमादित्य की संपत्ति 83 करोड़ रुपये कैसे बढ़ गई इस बात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के ठीक पहले ईडी ने वीरभद्र सिंह के परिवार की 5.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी. इसमें विक्रमादित्य का दिल्ली स्थित 4.2 करोड़ का फार्म हाउस भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement