Advertisement

आंधी-तूफान के बीच डल झील में फंसे 40 पर्यटकों को पुलिस ने बचाया

डल झील में तेज हवाओं में फंसे शिकारे की सवारी कर रहे और हाउसबोट में रह रहे 40 पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बचा लिया गया. श्रीनगर के पूर्व जोन के पुलिस अधीक्षक शेख फैसल ने समाचार एजेंसी को बताया कि पर्यटकों को कल शाम बचाया गया, जब श्रीनगर और घाटी के अन्य इलाके तूफानी हवाओं से प्रभावित हुए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
BHASHA/विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

डल झील में तेज हवाओं में फंसे शिकारे की सवारी कर रहे और हाउसबोट में रह रहे 40 पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बचा लिया गया. श्रीनगर के पूर्व जोन के पुलिस अधीक्षक शेख फैसल ने समाचार एजेंसी को बताया कि पर्यटकों को कल शाम बचाया गया, जब श्रीनगर और घाटी के अन्य इलाके तूफानी हवाओं से प्रभावित हुए.

उन्होंने बताया कि जब हवा तेज हुई तो उस समय 25 पर्यटक शिकारे की सवारी का लुत्फ उठा रहे थे. एसपी ने बताया कि पुलिस के बचाव दलों ने वहां पहुंच कर पर्यटकों को बचाया. फैसल ने बताया कि अन्य अभियान में झील के विभिन्न हाउसबोट से 15 पर्यटकों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

Advertisement
अधिकारी ने बताया कि शिकारा संघों को खराब मौसम के समय किसी भी शिकारा को आने-जाने की अनुमति नहीं देने का परामर्श दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के मोटर बोट को तैयार रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement