Advertisement

आजतक IMPACT: 'ऑपरेशन हुर्रियत' का बड़ा असर, ED ने मांगी जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आजतक को फोन करके इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है कि कैसे हुर्रियत को पाकिस्तान की तरफ से फंडिंग होती है.

आजतक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' पर जांच के आदेश आजतक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' पर जांच के आदेश
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

आजतक के ऑपरेशन हुर्रियत का बड़ा असर हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बारे में आजतक से संपर्क किया है और पूरे मामले की जानकारी मांगी है. साथ ही केंद्र सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आपको बता दें कि आजतक ने ऑपरेशन हुर्रियत में दिखाया था कि कैसे हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान से पैसे मिलते हैं.

Advertisement

Exclusive: कश्मीर में पत्थरबाजी के फाइनेंसर ने खुफिया कैमरे पर कबूला सच

दूसरी ओर आतंकियों का एक नया वीडिया सामने आया है. इसमें कई आतंकी साथ में बैठे बिरयानी खा रहे हैं. आशंका है कि ये वीडियो दक्षिण कश्मीर में शूट हुआ है. पिछले दिनों में आतंकियों के इस तरह के वीडियो शूट करके जारी करते रहे हैं.

प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आजतक को फोन करके इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है कि कैसे हुर्रियत को पाकिस्तान की तरफ से फंडिंग होती है. इस साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी इस मामले की जांच कर रही है. इसमें कॉस बॉर्डर फंडिंग को लेकर एनआईए की तरफ से जांच की जा रही है.

आजतक के 'ऑपरेशन हुर्रियत' में अलगाववादियों के चेहरे से नकाब उतरने के बाद जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि हुर्रियत के जरिए पाकिस्तान यहां के युवाओं को इस्तेमाल कर रहा है. ये वक्त-वक्त पर साबित होता रहा है. पिछली बार जब पत्थरबाजी की घटना हुई थी तो पता चला था कि सैयद अली शाह का पोता डीपीएस में पढ़ता है, जबकि दूसरे बच्चों को वे पत्थरबाजी के लिए भड़काते हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समय-समय पर इसके प्रमाण और सबूत मिलते रहे हैं. भारी मात्रा में फंडिंग हुर्रियत को मिलती रही है, साथ ही हवाला से भी पैसे मिलते रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो काम इंडिया टुडे-आजतक कर सकता है. वो काम भारत सरकार नहीं कर पा रही है. क्यों? क्या भारत सरकार चाहती है कि कश्मीर और जलता रहे. आखिर किस चीज का इंतजार हो रहा है. एक चैनल कर सकता है, लेकिन सरकार उन तक नहीं पहुंच सकती.

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि ये बरसों से इसकी कोशिश होती रही है. हम बार-बार ये कहते रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से अलगाववादियों को फंडिंग होती रही है. मंत्रालय और अधिकारियों ने इस बारे में भी स्पष्ट किया है. इसकी जांच हो रही है. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मामले को उठाया है. कई बार कहा है कि पाकिस्तान आतंकी भेजता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement