Advertisement

श्रीनगर में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

शनिवार की देर शाम श्रीनगर के क्राल खुद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला हुआ. हमले के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. इसमें पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अजीत तिवारी
  • श्रीनगर,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक पुलिस थाने पर हमला हुआ है. यह हमला ग्रेनेड से किया गया है. हमले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

शनिवार की देर शाम श्रीनगर के क्राल खुद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला हुआ. हमले के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. इसमें पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. अंधेरा होने के कारण जवानों को तलाशी अभियान में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

गोलीबारी के बाद पुलिस स्टेशन के आस-पास के इलाके में भय का माहौल है, लोग डरे हुए हैं. हालांकि, पुलिस पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि शनिवार की सुबह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हुई.

दरअसल, सुबह करीब 7.40 बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पार से भारी गोलाबारी की.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनकोट सेक्टर में सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी, हालांकि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली.

Advertisement

इस साल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघनों में भारी बढ़ोतरी हुई है. अभी तक 12 सुरक्षाकर्मियों सहित 21 लोग मारे गये हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement