Advertisement

PAK ने पुंछ में फिर किया सीज़फायर उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

आपको बता दें कि मार्च की शुरुआत में भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में भारत के दो जवान घायल किए थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन का सिलसिला नहीं रुक रहा है. शुक्रवार सुबह जम्मू के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान मोर्टार और छोटे हथियारों के जरिए हमला कर रहा है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के इस हमले का जोरदार जवाब दिया.

आपको बता दें कि मार्च की शुरुआत में भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में भारत के दो जवान घायल किए थे.

Advertisement

भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को किया था ढेर

इससे पहले भी PAK ने राजौरी सेक्टर से सटे बॉर्डर पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीमबर सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था. सीमा के इस पार राजौरी सेक्टर है, जबकि उस पार PoK का भीमबर जिला है.

पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सुंदरबनी, नौशेरा, कलल और खौर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक अंधाधुंध गोलीबारी की थी. पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था और मोर्टार दागे थे.

गौरतलब है कि आतंकी घुसपैठ कराने में नाकाम पाकिस्तान बौखलाहट में भारतीय सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. अभी हाल ही में पाकिस्तान की ओर से आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया गया था. पिछले 15 साल में ऐसा पहली बार हुआ था कि पाकिस्तान ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement