Advertisement

कौन सा आतंकी किस जगह है तैनात, हुर्रियत नेता के पास आतंकियों की जिलेवार लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में आतंक की फंडिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हुर्रियत नेता आतंकियो की (जिलेवार) लिस्ट रखते है.  किस जिले में कौन से संगठन का आतंकी है, हुर्रियत नेता इसकी पूरी जानकारी रखते है.

हुर्रियत नेता के पास आतंकियो की जिलेवार लिस्ट हुर्रियत नेता के पास आतंकियो की जिलेवार लिस्ट
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • श्रीनगर,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंक की फंडिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हुर्रियत नेता आतंकियो की (जिलेवार) लिस्ट रखते है.  किस जिले में कौन से संगठन का आतंकी है, हुर्रियत नेता इसकी पूरी जानकारी रखते है.

बता दें कि  हुर्रियत नेता शाहीदुल इस्लाम  लश्कर, हिज्बुल, जैश, अल्बद्र के 158 आतंकियो का पूरा लेखा जोखा रखते हैं. मीरवाइज उमर फारूक के राजदार शाहीदुल इस्लाम के घर से NIA को छापे के दौरान आतंकियो की लिस्ट मिली है. इस लिस्ट में आतंकी कश्मीर में किस जगह और कहां पर तैनात हैं, उसकी पूरी जानकारी मौजूद है.

Advertisement

शाहीदुल इस्लाम मीरवाइज उमर फारूक का सबसे खास व्यक्ति है. आजतक के पास शाहीदुल इस्लाम के घर से NIA द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त की गई आतंकियों की पूरी लिस्ट है इस लिस्ट में पाकिस्तानी और लोकल आतंकियो का पूरा ब्रेकअप दिया गया है. शाहीदुल इस्लाम की एक तस्वीर भी NIA ने उसके घर से जब्त किया था, जिसमे शाहीदुल इस्लाम की तश्वीर हिज्बुल के सरगना सैय्यद सलाउद्दीन के साथ भी है. साथ ही आजतक के पास शाहीदुल इस्लाम का वो कच्चा चिट्ठा भी मौजूद है जिसमे शाहीदुल इस्लाम लश्कर के आतंकियों को पैसे भी देता है. हुर्रियत नेता से लश्कर के आतंकी 5000 से 10000 रुपये बकायदे चिट्ठी के जरिये पैसे लेते हैं.

सूत्रों के मुताबिक कश्मीर घाटी में आतंक को जिंदा रखने के लिए पैसा दिया जाता है. बता दें कि लश्कर के कमांडर की चिट्ठी आजतक के पास मौजूद है, जिसमें शाहीदुल इस्लाम से लश्कर का आतंकी पैसा मांगता है, हालांकि कि अभी शाहीदुल इस्लाम 10 दिन की NIA की कस्टडी के बाद अब कोर्ट ने उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement