Advertisement

कश्मीर में ISIS के टेलीग्राम ग्रुप का खुलासा, 'लोन वुल्फ' अटैक का बढ़ा खतरा

खुफिया एजेंसी की साइबर विंग ने इस ग्रुप को इंटरसेप्ट किया है. जानकारी है कि ग्रुप के हैंडलर्स ISIS के स्वयंभू कमांडर हैं और वो कश्मीर घाटी के युवाओं को 'लोन वुल्फ' अटैक करने के लिए बरगला रहे हैं.

खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा खुफिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
जितेंद्र बहादुर सिंह/जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

कश्मीर घाटी में दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस की मौजूदगी का हैरान करने वाला प्रमाण मिला है. खुफिया तंत्र को पता लगा है कि घाटी में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आईएसआईएस (ISIS) के विचारों का प्रसार किया जा रहा है.

खुफिया सूत्रों से खुलासा हुआ है कि कश्मीर घाटी में 'Willayah Kashmir' नाम का एक टेलीग्राम ग्रुप चलाया जा रहा है. यह ग्रुप घाटी के युवाओं को ISIS से जुड़ा कंटेंट मुहैया कराता है. 

Advertisement

खुफिया एजेंसी की साइबर विंग ने इस ग्रुप को इंटरसेप्ट किया है. जानकारी है कि ग्रुप के हैंडलर्स ISIS के स्वयंभू कमांडर हैं और वो कश्मीर घाटी के युवाओं को 'लोन वुल्फ' अटैक करने के लिए बरगला रहे हैं.

खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ISIS सीरिया से प्रभावित आतंक के कुछ आका इस टेलीग्राम ग्रुप के जरिए कश्मीर के युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे हैं. साथ ही घाटी के युवाओं को विस्फोटक बनाने की जानकारी भी शेयर कर रहे हैं.

कोडवर्ड में शेयर होती हैं जानकारी

इस ग्रुप के लोग इतने शातिर हैं कि सभी जानकारियां कोडवर्ड में शेयर की जाती हैं. ग्रुप के आका एजेंसियों को चकमा देने के लिए 'VeraCript' में कुछ जानकारी भेजते हैं जो कोडवर्ड में रहती हैं. शेयर की गई जानकारियां सिर्फ ग्रुप से जुड़े व्यक्ति ही पढ़ पाते हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों से बचने लिए टेलीग्राम का ये ग्रुप पिछले साल सितंबर 2017 और अक्टूबर 2017 में अपना नाम भी बदल चुका है.

महिलाओं का ग्रुप भी सक्रिय

बता दें कि इससे पहले खुफिया एजेंसियों को घाटी में एक ऐसे महिला ग्रुप का पता लगा है, जो आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार कर रहा है. खुफिया एजेंसी ने गृह मंत्रालय को इस बारे में आगाह किया है. खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दौलत-उल इस्लाम नाम से कश्मीर घाटी में महिलाओं का यह ग्रुप सक्रिय है. खुलासा हुआ है कि ग्रुप की सदस्य महिलाएं घाटी के अलग-अलग इलाकों में आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार करती हैं.

जमात-उल इस्लाम के बाद अब 'Willayah Kashmir' की माजूदगी का पता चला है. जो आतंकियों से लड़ रही सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चिंता का सबब बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement