Advertisement

जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 10 जवान घायल

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी के अलावा अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अश्विनी कुमार/अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार के पतन के बाद भी आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है, नए आतंकी हमले में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आतंकियों की ओर से ग्रेनेड से हमला किया गया जिसमें सीआरपीएफ के 4 जवान समेत 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. दूसरी ओर, बीएसएफ ने पाक रेंजर्स की ओर से दी जाने वाली चादर को लेने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान समेत 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.

हमले के तुरंत बाद एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने इंडिया टुडे को बताया था कि त्राल क्षेत्र के पुलिस स्टेशन के पास पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमले में 4 पुलिसकर्मी और 4 सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

अर्धसैनिक बलों को क्षेत्र में खुले में हुए हवाई फायरिंग के बाद स्थिति पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

बीएसएफ नहीं लेगा चादर

भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स की ओर से दिए जाने वाले चादर और प्रसाद नहीं लेने का फैसला लिया है.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस साल 28 जून को होने वाले बाबा चामिलीयाल मेले को भी रद कर दिया है. यह मेला जम्मू के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लगने वाला था.

बीएसएफ ने यह फैसला 12 जून को बाबा चमिलीयाल पोस्ट के पास पाक रेंजर्स की ओर की गई फायरिंग में असिसटेंट कमॉन्डेंट जीतेंदर सिंह समेत 4 बीएसएफ कर्मियों के मारे जाने के बाद लिया है.

ऑपरेशन ऑलआउट शुरू, 4 आतंकी ढेर

इससे 2 दिन पहले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलांदर के निकट न्यू बाईपास पाम्पोर के पास आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया था जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए.

वहीं रमजान खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट फिर से शुरू कर दिया गया है और शुक्रवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ घंटों चले मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया. हालांकि इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आशिक हुसैन भी शहीद हो गए. साथ ही एक नागरिक की भी मौत हो गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement